धर्मशाला। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम धर्मशाला एसके पराशर ने आज लक्की ड्रॉ के विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया। एसडीएम ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक मतदाता का अधिकार भी है और कर्तव्य भी। उन्होंने कहा कि मतदान से एक और जहां युवाओं में अपने कर्तव्य के निर्वहन का बोध होता है,
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं दूसरी ओर वे सरकार के गठन में भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर गौरवान्वित होते हैं। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि लोकतन्त्र की मतदान प्रक्रिया में पूरे जोश के साथ भागीदारी सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनावों में युवा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कांगड़ा संदीप कुमार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 1000 लॉटरी टिकट जारी किये थे। ये टिकट पहली बार मतदाताओं को दिये गये थे जिन्होंने स्वीप गतिविधियों के दौरान ईवीएम और वीवीपैट का परीक्षण लिया था। इस अवसर पर स्वीप के नोडल अधिकारी रमेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,केजरीवाल-सिसोदिया ने दिलाई सदस्यता
किसानों का दिल्ली कूच : बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
एक्टर विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान
Daily Horoscope