• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कुल्लू जिले के लिए 13 नई सिंचाई योजनाएं मंजूर : गोविंद सिंह ठाकुर

kullu news : 13 new irrigation schemes approved for Kullu district : forest minister Govind Singh Thakur - Kullu News in Hindi

कुल्लू। वन, परिवहन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला के किसानों-बागवानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 13 नई सिंचाई योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनके लिए 48 करोड़ 75 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। इन नई योजनाओं से लगभग 2600 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। मंगलवार को बचत भवन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान गोविंद सिंह ठाकुर ने यह जानकारी दी। बैठक में सरकार की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की गई।

वन मंत्री ने बताया कि मनाली क्षेत्र में सीवरेज सुविधा के सुदृढ़ीकरण के लिए 162 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार करके स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजी गई है। इसके निर्माण से मनाली के निकटवर्ती गांव प्रीणी और जगतसुख आदि भी सीवरेज सुविधा से जुड़ जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू में ईको टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को स्वच्छ वातावरण मिले। इसके अतिरिक्त मौहल में वन विभाग के माध्यम से बायो-डायवर्सिटी पार्क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि अवैध कटान को रोकने के लिए वे विशेष निगरानी रखें। उन्होंने वन माफिया और खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृति पर चिंता व्यक्त करते हुए वन मंत्री ने ड्रग माफिया के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग लिया जाना चाहिए तथा आम जनता, विशेषकर युवाओं को जागरुक किया जाना चाहिए।

गोविंद सिंह ने बताया कि टीबी के मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा उनकी बेहतर जांच के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में शीघ्र ही अत्याधुनिक मशीन स्थापित की जाएगी। मनाली के दोनों ओर ग्रीन टैक्स बैरियरों का पारंपरिक कुल्लवी शैली में सौंदर्यीकरण किया जाना चाहिए तथा देश-विदेश के पर्यटकों को कुल्लवी लोक संस्कृति, रहन-सहन और वेशभूषा से भी अवगत करवाया जाना चाहिए। वन मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों का 100 दिन का रोडमैप तैयार करके विकास कार्यों को गति प्रदान करें तथा सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं की समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रदेश सरकार ठोस कदम उठाएगी। इसकी शुरुआत कुल्लू जिले से की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में बेसहारा पशुओं को नजदीकी गोसदन तक पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। गोविंद सिंह ने कहा कि गरीब, असहाय व जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए धनराशि जुटाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जिले के अधिकारियों और आम नागरिकों से मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान देने की अपील भी की। वन मंत्री ने बताया कि उन्होंने स्वयं व्यक्तिगत रूप से इस कोष के लिए 51 हजार और बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी 51 हजार की धनराशि दी है।

बैठक में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा पेश किया। वन मंत्री का स्वागत करते हुए उपायुक्त यूनुस ने बताया कि जिले में विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी तथा कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। बैठक में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, जिला परिषद सदस्य धनेश्वरी ठाकुर, मंजरी नेगी, बीडीसी नग्गर की अध्यक्ष अनीता ठाकुर, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, एडीसी राकेश शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-kullu news : 13 new irrigation schemes approved for Kullu district : forest minister Govind Singh Thakur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kullu news, new irrigation schemes approved for kullu district, irrigation schemes approved for kullu district, himachal pradesh forest minister govind singh thakur, pradhan mantri krishi sinchai yojana, kullu hindi news, kullu latest news, himachal pradesh hindi news, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, कुल्लू समाचार, हिमाचल प्रदेश समाचार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, kullu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved