• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सेवा के संकल्प को सर्वोपरि रखें अधिकारी: सी.पी.वर्मा

Keep the resolution of service paramountcy: CP Verma - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। जिलाधीश कांगडा सी.पी.वर्मा ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से समाज के निधर्नतम व्यक्ति की सेवा के संकल्प को सर्वोपरि रखने और प्रत्येक नागरिक की सहायता के लिए पूरे समर्पण से कार्य करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जन सेवक होने के नाते हमारा दायित्व है कि आम लागों की जो अपेक्षाएं और आशाएं हमसे हैं, उन्हें हम पूरा करें। उन्होंने कहा कि जनसेवा की कार्यसंस्कृति को और अधिक बल देने की आवश्यकता है। जिलाधीश 11वें सिविल सेवाएं दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
इस वर्ष के लिये सिविल सेवायें दिवस का विषय सरकार में मानव पूंजी प्रबन्धन द्वारा मूल्य निर्धारण था। इसके तहत मानव संसाधन से जुड़ी चुनौतियों को पहचानने, प्रोद्यौगिकी को बढ़ावा देकर प्रक्रियाओं में सुधार लाने और कार्य संस्कृति में रचनात्मकता एवं नये प्रयोगों को बढ़ावा देने पर गहन विचार विमर्श किया गया। उन्होंने गरीब से गरीब व्यक्ति की आवाज को सुनने और महत्व देने तथा समस्या लेकर कार्यालय आने वाले आम नागरिकों की हरसंभव मदद करने की भावना को प्रधानता देने पर जोर दिया।
अपने सम्बोधन में अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने कार्यालयों में देशभर के अभिनव प्रयोगों और श्रेष्ठ प्रचलनों को तत्परता से अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त शशी पाल नेगी और प्रभात चौधरी ने सिविल सेवायें दिवस के महत्व और मानव पूंजी के बेहतर प्रबन्धन को लेकर अपने विचार रखे। सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी प्रभात शर्मा ने जन सेवकों से रूटीन कार्यों के साथ ही नई पहलों के लिये भी समय निकालने का आग्रह किया तथा इसके लिये बेहतर समय प्रबन्धन की आवश्यकता पर बल दिया।
जिला सूचना अधिकारी भूपेन्द्र पाठक ने हिमाचल प्रदेश में ई-सेवाओं के क्षेत्र में हुई नई खोजों और लागू की गई नई परियोजनाओं और मोबाईल आधारित विभिन्न एप्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिला कोषाधिकारी आर.बी. गिरी और शिक्षाविद केके शर्मा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। कार्यक्रम में एडीएम बलवीर ठाकुर, एसडीएम श्रवण मांटा, जिला राजस्व अधिकारी चंदन कपूर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Keep the resolution of service paramountcy: CP Verma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: district collector, hindi news, cp verma, himachal news in himdi, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved