बिलासपुर। प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं में शुक्रवार को 25वां कारगिल विजय दिवस वीर बलिदानी स्मारक में मनाया गया।
कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में प्रदेश के शहीद हुए 52 सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टेन आर.एस. राजपूत थे जो इंचार्ज ऑफिसर ईसीएचएस घुमारवीं भी है। घुमारवीं के उपमंडल पुलिस अधिकारी चंद्रपाल सिंह वरिष्ठ अतिथि थे। स्क्वॉड्रन लीडर मोनिका वशिष्ठ सहित प्रदेश के कई अन्य पदाधिकारियों और पूर्व सैनिकों की मौजूदगी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। मुख्य अतिथि ने कई सैनिकों को सम्मानित किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैप्टेन संजय कुमार ने कहा कि प्रदेश के 52 रणबांकुरों सहित देश के 527 वीरों ने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दी थी। देश उन्हें हमेशा याद रखेगा।
राष्ट्रीय स्तर पर कारगिल विजय की 'रजत जयंती' के मौके पर 24 से 26 जुलाई तक कारगिल के द्रास में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर लद्दाख पहुंचे। उन्होंने कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदों को नमन किया, जिन्होंने देश के लिए लद्दाख के बीहड़, पहाड़ी क्षेत्र में 1999 की जीत को संभव बनाया। उन्होंने द्रास में युद्ध स्मारक संग्रहालय और 'शहीद मार्ग' (वॉल ऑफ फेम) का भी दौरा किया।
--आईएएनएस
मणिपुर में बिगड़े हालात के बाद प्रशासन सख्त, पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
यूपी शिक्षक भर्ती प्रकरण : अभ्यर्थियों को न्याय प्रदान करना नहीं चाहती भाजपा : प्रियंका
राहुल गांधी और उनका परिवार सिख समाज से नफरत करता है : मनजिंदर सिंह सिरसा
Daily Horoscope