धर्मशाला। उद्योग, श्रम रोजगार एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने रविवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के भड़वार में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनमंच को समाज के अन्तिम व्यक्ति की आवाज सुनने का प्रभावी मंच बताया। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं के निदान में इस कार्यक्रम की अपार सफलता को देखते हुए देश के अन्य राज्य भी जनमंच का अनुसरण करना चाहते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिक्रम सिंह ने भड़वार में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए जनमंच को जनता का अपना मंच बताया और कहा कि सरकार ने लोगों की समस्याओं को जानने और समस्याओं को दूर करने के लिए जनमंच कार्यक्रम आयोजित कर रही है। लोगों की समस्याओं का मौके पर स्थाई समाधान तय बनाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपनी समस्याओं के समाधान और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनमंच कार्यक्रम का भरपूर उपयोग करने का आग्रह किया। उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने लोगों की दुख-तकलीफों को समझ कर उनके पक्के समाधान की व्यवस्था के लिए यह अभिनव कार्यक्रम आरंभ किया है।
PM मोदी ने किया भारतीय प्रवासियों को संबोधित, कहा- आज दुनिया को भगवान बुद्ध के विचारों पर चलने की जरुरत है
जातीय जनगणना को लेकर सभी दलों की सहमति नहीं आई है, आने के बाद ही होगी बैठक - नीतीश
हज 2022 के ट्रेनिंग कार्यक्रम में बोले नकवी: दशकों से हज सब्सिडी के बल पर चला सियासी छल
Daily Horoscope