धर्मशाला। भारतीय जनता पार्टी के नेता व प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा पूर्व कांग्रेस के संगठन को गन्द करार देने के बाद यह तो निश्चित हो गया है कि इतने वर्षों में गन्दगी के बीच रहने वाले कांग्रेस के नेताओं के मुंह से बयानों के बजाय “गन्दगी“ ही निकल रही है। कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री के बयान भी इसी गन्दगी के प्रतीक है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धर्मशाला से जारी प्रैस विज्ञप्ति में विपिन परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने काम करके दिखाया है और भाजपा को उनके नाम और काम पर वोट मागने पर शर्म नहीं बल्कि गर्व है परन्तु क्या कांग्रेस नेता भी राहुल गांधी के नाम पर वोट मागने की हिम्मत कर सकते हैं? कांग्रेस नेताओं को भी मालूम है कि अगर राहुल के नाम पर वोट मांगे तो वोट मिलना तो दूर कांग्रेस के प्रत्याशी जमानत भी नहीं बचा पायेंगे।
भाजपा नेता ने कहा कि दूसरों पर उंगली उठाने से पूर्व मुकेश अग्निहोत्री अपने गिरेबान में झांक कर देखे। प्रदेश को अच्छे से मालूम है कि मन्त्री रहते हुए उन्होंने क्या-क्या गुल खिलाएं हैं। यह ओपन सिक्रेट है कि लगातार हो रही गुराहियां से परेशान होकर कई उद्योगपतियों ने हिमाचल छोड़ दिया था और विपक्ष में रहते हुए सिमेंट के दामों के खिलाफ वे हल्ला करने पर उनके मंत्री बनने के बाद किस तरह से सिमेंट के दाम बढ़े थे। अपने कुर्ते को उजला बताने के चक्कर में वह यह भूल बैठे कि उनका सारा दामन ही दागों से भरा हुआ है।
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस की गुटबाजी अब सार्वजनिक हो गई है और जिस प्रकार से कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री को दर किनार करके आन्नद शर्मा के लोगों को आगे बढ़ा रही है उससे वीरभद्र सिंह और उनके सर्मथक हाशिये पर चले गये हैं। विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस पूरी तरह से बिखर चुकी है और लोकसभा चुनावों के हारने के बाद कांग्रेस शायद ही खड़ी हो पायेगी।
नांदेड़ अस्पताल में 24 घंटे में 12 शिशुओं समेत 24 की मौत, एमवीए ने की सरकार की आलोचना
भ्रष्टाचार के मामले से ध्यान हटाने और भटकाने के लिए दिल्ली आए हैं टीएमसी नेता : अनुराग ठाकुर
भाजपा राजनीति छोड़ देशव्यापी जातिगत जनगणना कराए : अखिलेश यादव
Daily Horoscope