• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

मोबाइल एप से विधायक ले सकेंगे विकास कार्यों की जानकारी: डॉ.राजीव बिन्दल

धर्मशाला। धर्मशाला के तपोवन विधानसभा परिसर में आज सोमवार को कांगड़ा जिला के 15 विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों तथा अधिकारियों के लिए ई-निर्वाचन क्षेत्र प्रंबधन विषय पर प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ.राजीव बिन्दल ने की।

डॉ. बिन्दल ने कहा कि ई-निर्वाचन प्रबंधन प्रणाली के लागू होने से कार्य में दक्षता व पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि ई-निर्वाचन प्रबन्धन कार्यशाला का उद्देश्य विधायकों, जनता, सरकार और अधिकारियों में परस्पर संपर्क बना संवाद कायम करना है। उन्होंने कहा कि मोबाइल एप के माध्यम से विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ले सकेंगे, अधूरी पड़ी परियोजनाओं के लिए धन की उपलब्धता तथा कार्य में प्रगति लाने के लिए प्रयास करने में सक्षम होंगे। इस कार्यशाला का आयोजन हिमाचल प्रदेश विधानसभा के तत्वावधान में किया गया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मोबाइल ऐप के जरिए विधायकों को सूचनाएं प्रदान करने के लिए हर स्तर पर सजग रहेंगे।

उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के प्रति जनता को भी अवगत करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ई-विधान, ई-निर्वाचन क्षेत्र प्रबंधन, ई-कमेटी तथा ई-डायरी (एमएलए ऐप) पर विधानसभा के आईटी प्रकोष्ठ द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ई-निर्वाचन क्षेत्र प्रबंधन द्वारा अधिकारी भी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में विधायक एवं जनता को सीधे रूप से अवगत करवा सकेंगे तथा कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए आग्रह भी कर सकते हैं। उन्होने सभी अधिकारियों से इस प्रणाली के अधिक से अधिक उपयोग करने के निर्देश दिए ताकि कार्यदक्षता के साथ-साथ पारदर्शिता तथा आम जनता की शिकायतों का निपटारा भी आसानी से किया जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Information about development works will be taken from MLA from mobile app: Dr. Rajiv Bindal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dr rajiv bindal, mobile app, mla, information about development work, himachal pradesh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved