• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जनमंच कार्यक्रम में उद्योग मंत्री सुनेंगे लोगों की समस्याएं

Industry Minister will listen to people problems in Jan Manch program - Dharamshala News in Hindi

नूरपुर। आम लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित बनाने के लिये 11 अगस्त, 2019 ( रविवार) को प्रातः 10 बजे फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब में आयोजित किये जा रहे जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग, श्रम एवम रोजगार तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम ठाकुर करेंगे।

इस बारे जानकारी देते हुए फतेहपुर के एसडीएम बलवान चंद मंढोत्रा ने बताया कि कार्यक्रम में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचने वाले लोगों की सुविधा के दृष्टि्रगत मुख्य रजिस्ट्रेशन काउंटर पर प्रातः 9 बजे से आवेदन-पत्रों का पंजीकरण शुरू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी विभागों द्वारा आयोजन स्थल में अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं बारे स्टाल भी लगाए जाएंगे।

एसडीएम ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम से पहले चयनित 15 पंचायतों में प्री-जनमंच शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें जहां लोगों को विभागीय योजनाओं बारे जागरूक किया गया, वहीं लोगों से प्राप्त समस्याओं का निपटारा भी सुनिश्चित किया गया। उन्होंने बताया कि जनमंच से सम्बंधित 73 समस्याओं बारे प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए हैं जिनमें से 46 का निपटारा संबंधित विभागों द्वारा किया जा चुका है, जबकि शेष मामलों का निपटारा विभागों द्वारा सुनिश्चित बनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में शामिल 15 पंचायतों के पात्र लोगों को हिमाचली प्रमाण-पत्र, एससी/एसटी प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बागवानी कार्ड, विधवा व वृद्धावस्था पेंशन सहित राजस्व सम्बन्धी मामलों का निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में कोर्ट में लंबित मामलों, नौकरी, स्थानान्तरण तथा अतिरिक्त बजट की मांग जैसे मामलों को शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Industry Minister will listen to people problems in Jan Manch program
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikram thakur, public forum program, people problems, himachal pradesh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved