• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उद्योग मंत्री ने क़स्बा कोटला में जनता से संवद स्थापित कर सुनी जनसमस्याएं

Industries Minister listened to public problems by establishing dialogue with the public in Kasba Kotla - Dharamshala News in Hindi


देहरा जयराम ठाकुर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र को 500 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाएं प्रदान की। जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के क़स्बा कोटला में आयोजित जनसभा में उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने यह शब्द कहे। उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 50 वर्षों में हुए विकास कार्यों और जयराम सरकार के 4 वर्षों में हुए विकास कार्यों की ही यदि तुलना की जाए तो यह चार साल क्षेत्र के लिए अधिक उन्नती भरे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को पहले प्रत्येक कार्य के लिए देहरा जाना पड़ता था। उनके मंत्री बनने के बाद क्षेत्र को पहली बार लोक निर्माण विभाग और जलशक्ति विभाग का अपना मंडल मिला। अब क्षेत्र की जनता के जल और सड़क संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से किया जाता है और इसके लिए उन्हें किसी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ते। उन्होंने कहा कि आज जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक हिस्सा किसी न किसी विकास परियोजना के तहत आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि आज करोड़ो की लागत से जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के कार्य जल रह हैं। इसके अतिरिक्त संसारपुर टैरेस में हिमाचल पथ परिवहन निगम का बस डिपो अभी हाल ही में खोला गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए अपने घर से दूर न जाना पड़े इस हेतु उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र में कई संस्थानों को भी प्रारंभ करवाया है। जिसमें संसारपुर टेरेस में माॅडल आईटीआई, कूनहा में फार्मेसी काॅलेज, डाडासीबा, कोटला और रक्कड़ में डिग्री काॅलेज, जनडौर में पालटेक्निक काॅलेज, जैसे कईं उच्च शिक्षा के केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है। उद्योग मंत्री ने क़स्बा कोटला में जनता से संवाद स्थापित करते हुए विस्तार से उनकी समस्याएं भी सुनी। जिनमें से अधिकतम का मौके पर निपटारा करते हुए शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Industries Minister listened to public problems by establishing dialogue with the public in Kasba Kotla
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: industries minister, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved