• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रदेश में अटल आदर्श विद्या केन्द्र नाम से नई योजना शुरू: सरवीन चौधरी

In the state a new scheme called Atal Ideal Vidya Kendra started: Sarveen Chaudhary - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अटल आदर्श विद्या केन्द्र नाम से नई योजना आरम्भ की गई है जिसके तहत प्रथम चरण में 10 आदर्श आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे। इन विद्यालयों में 5 विद्यालय केवल छात्राओं के लिए होंगे और इस योजना के अंतर्गत 25 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

यह जानकारी शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने आज राजकीय उच्च पाठशाला डढ़म्ब के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों व बच्चों के अभिवावकों को संबोधित करते हुए दी। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश में तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को रोजगार पाने की दिशा में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में अध्यापकों द्वारा गुणवत्ता के साथ शिक्षा दी जा रही है फिर भी बच्चों की घटती संख्या हम सब के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि 20 लाख व्यय करके हार -कुठेड़-धनोटु सड़क की टायरिंग मार्च अप्रैल तक कर दी जाएगी। होम गार्ड कैम्प कार्यालय से ललेटा-बणु महादेव सड़क की डीपीआर बनाई जा रही है ताकि यहाँ के लोगों को भी सड़क सुविधा मिल सके।
इस दौरान शहरी विकास मंत्री ने बच्चों के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुना। शहरी विकास मंत्री ने स्कूल परिसर में लगाई गई विभिन्न माडलों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और इसके लिए स्कूल प्रबंधन की सराहना की। स्कूल स्टाफ ने स्कूल के मुख्यध्यापक के नेतृत्व में शहरी विकास मंत्री को सम्मानित किया। शहरी विकास मंत्री ने खेल मैदान के लिए 5 लाख, शौचालय के लिए 2 लाख की घोषणा की और कहा कि चारदीवारी के लिए समुचित धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी । इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आठ हजार रुपये देने की घोषणा की।

स्कूल के मुख्यध्यापक अनिल राणा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी दी। स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शहरी विकास मंत्री ने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट रहे बच्चों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य दीपक अवस्थी, मंडलाध्यक्ष अश्वनी शास्त्री, बख्शी चौधरी, प्रीतम चौधरी, राकेश मनु विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, मुख्यध्यापक, कांगड़ा भाजपा के उपाध्यक्ष योगराज चड्डा, स्थानीय पंचायत प्रधान इंद्रजीत, बीआरसी देश राज, सुनील धीमान, एसएमसी प्रधान रीना पठानिया, पूर्व प्रधान अश्वनी, जोगिंदर, कैप्टन किशोरी लाल, अमर सिंह, कमलेश देवी, सीएचटी भवानी देवी, तिलक शर्मा , राजेश कुमार, स्कूल स्टाफ, बच्चों के अभिवावक, बच्चे व विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In the state a new scheme called Atal Ideal Vidya Kendra started: Sarveen Chaudhary
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sarveen chowdhary, new scheme, atal model vidya kendra, start, himachal pradesh news, सरवीन चौधरी, अटल आदर्श विद्या केन्द्र, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved