• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दीन-दुखियों को सहारा देने में रेडक्रॉस सोसायटी की अहम भूमिका

Himachal Pradesh : red cross society playing important role for poor - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। दीन-दुखियों, गरीब तथा साधनहीन व्यक्तियों को सहारा देने में रेडक्रॉस सोसायटी अहम भूमिका अदा कर रही है। मानव सेवा में कार्यरत यह स्वयंसेवी संस्था न केवल राज्य एवं जिला स्तर तक बल्कि ग्रामीण स्तर पर भी जरूरतमंद व्यक्तियों को अपनी सेवा प्रदान कर रही है। कुदरती आपदा हो या कोई दुर्घटना, किसी रोगी के लिए दवाइयों की जरूरत हो या खून की, रेेडक्रॉस अपनी भूमिका अग्रणी रूप से अदा करती है। कांगड़ा जिला में रेडक्रॉस मानवता के कष्ट को दूर करने, जरूरतमंदों की सहायता में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रही है। सोसायटी नए सदस्य बनाने एवं ज़मीनी स्तर पर लोगों को सोसायटी की गतिविधियों से जोड़ने की दिशा में भी प्रभावी प्रयास कर रही है।

रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा द्वारा निर्धन, बीमार, असहाय और अक्षम व्यक्तियों को उनके इलाज के लिए निःशुल्क औषधियां, ऑपरेशन के लिए सहायता, निर्धन बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई है तथा 01 अप्रैल, 2018 से अगस्त 2019 जक 513 व्यक्तियों की सहायता पर 17 लाख, 8 हजार 961 रूपये की धनराशि व्यय की गई है। जिला में संस्था के माध्यम से एक पुनर्वास केन्द्र भी स्थापित किया गया है। इस केन्द्र में शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को व्यायाम इत्यादि तथा आधुनिक उपकरणों से सक्षम बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस कार्य के लिए केन्द्र में प्रशिक्षित फिजिशियन भी तैनात किए गए हैं, जो आधुनिक उपकरणों से विकलांग व्यक्तियों को व्यायाम इत्यादि के नियमित अभ्यास से उपचार में अपना योगदान देते हैं। यही नहीं प्रत्येक शनिवार को (दूसरे शनिवार को छोड़कर) क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में चिकित्सा बोर्ड द्वारा विकलांगता का आकलन किया जाता है। इसके अतिरिक्त, जिला के अन्य क्षेत्रों में भी विकलांग व्यक्तियों की सुविधा के लिए सोसायटी द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता है तथा पात्र विकलांग व्यक्तियों को मौके पर ही सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाते हैं।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा अप्रैल, 2018 से अगस्त 2019 तक 112 कैंप दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता के लिए लगाए गए जिसमें 2334 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया, जिसमें से 1538 को 40 प्रतिशत या उससे अधिक अक्षमता के मेडिकल प्रमाण-पत्र जारी किए गए हैं। सोसायटी द्वारा जिला कल्याण विभाग के सहयोग से 1538 दिव्यांग व्यक्तियों को बस पास तथा पेंशन सुविधा प्रदान करने के लिए रेफर किया गया। जिला पुनर्वास केन्द्र द्वारा सोसायटी के माध्यम से 101 व्यक्तियों को श्रवण यंत्र, 44 व्यक्तियों को व्हील चेयर, 05 को बैसाखियां तथा 07 व्यक्तियों को कृत्रिम अंग, एक जोड़ी जूता, 06 व्यक्तियों को सीपी चेयर तथा 01 को ट्राई साईकल उपलब्ध करवाई गई है।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा प्रयास भवन में फिजियोथेरेपी यूनिट का संचालन किया गया है जिसमें सोसायटी द्वारा संचालित इस यूनिट में आधुनिक उपकरणों से विशेषज्ञों द्वारा मांसपेशियों के खिंचाव, जोड़ों के दर्द व अन्य हड्डियों के रोगों का उपचार किया जा रहा है तथा इन सुविधा से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। सोसायटी ने अप्रैल, 2018 से अगस्त, 2019 तक 3710 रोगियों को यह सुविधा प्रदान की है। इसके अतिरिक्त बीपीएल और 40 प्रतिशत से अधिक शारीरिक रूप से अक्षम 267 व्यक्तियों को निःशुल्क फिजियोथेरेपी की सुविधा प्रदान की गई।

जिला रेडक्रॉस संस्था द्वारा चलाए जा रहे नशा निवारण केन्द्र धर्मशाला तथा नूरपुर में हजारों की संख्या में आए नशे की बुरी लत की गिरफ्त में फसें व्यक्तियों ने नशे के सेवन से निजात पाई है। धर्मशाला केन्द्र में नशे के चुगंल से छुटकारा पाने के लिए 01 अप्रैल, 2018 से अगस्त, 2019 तक 293 व्यक्तियों को जिनमें से 186 तो उपचार के लिए केन्द्र में भर्ती हुए हैं और 107 व्यक्तियों ने बाह्य रोगी तथा नूरपुर में 181 व्यक्तियों को जिनमें से 85 तो उपचार के लिए केन्द्र में भर्ती हुए हैं और 96 व्यक्तियों ने बाह्य रोगी के तौर पर उपचार प्राप्त किया और सभी नशा सेवन की लत से मुक्त हो कर गए है।

जिला रेडक्रॉस ने महिला सशक्तिकरण की ओर भी अपने कदम बढ़ाये हैं। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लड़कियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोला गया है, जहां छः माह का प्रशिक्षण न्यूनतम शुल्क पर दिया जाता है। बीपीएल तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक अक्षमता वाली लड़कियों व महिलाओं को यह सुविधा मुफ्त में प्रदान की जाती है।
उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा वस्त्र बैंक की स्थापना की गई है। जहां समर्थ एवं साधन सम्पन्न व्यक्ति अच्छे, साफ-सुथरे और प्रयोग योग्य वस्त्र जमा करवा सकते हैं ताकि विपत्ति में जरूरतमंद लोगों को वस्त्र उपलब्ध करवाए जा सकें।

रेडक्रॉस को सशक्त व समर्थ संस्था के रूप में उभारने के लिए साधन सम्पन्न एवं समर्थ लोगों के सहयोग की अपेक्षा रहती है। जिसके लिए जिला रेडक्रास सोसायटी समाज के सभी वर्गों से भरपूर योगदान के लिए प्रयासरत है। संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी वेबसाईट पर भी प्राप्त की जा सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Himachal Pradesh : red cross society playing important role for poor
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: himachal pradesh, red cross society, important role for poor, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved