• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

नशे के खिलाफ हिमाचल सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति : किशन कपूर

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने कहा है कि प्रदेश सरकार की नशों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है और सरकार किसी भी सूरत में यहां नशा माफिया को पांव पसारने न देने के लिए कटिबद्ध है। किशन कपूर बुधवार को चंडीगढ़ में एक राष्ट्रीय समाचार चैनल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

किशन कपूर ने कहा कि प्रदेश में नशे के खिलाफ एक व्यापक अभियान छेड़ा गया है ताकि हमारी युवा पीढ़ी के भविष्य को इस जहर से सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा नशाखोरी एक विश्वव्यापी समस्या बन चुकी है और युवा पीढ़ी को नशे की दलदल से बचाना एक बहुत बड़ी चुनौती है । उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस समस्या को लेकर कितने संवेदनशील हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने उत्तरी भारत के सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत करके नशा माफिया के खिलाफ एकजुट व कठोर प्रहार करने पर बल दिया है।

उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में पुलिस व प्रशासन को सरकार द्वारा कड़े निर्देश दिए गए हैं कि नशे के सौदागरों के खिलाफ किसी भी स्तर पर कोई ढील न बरती जाए। उन्होंने कहा नशा और भ्रष्टाचार समाज में ऐसे नासूर हैं जिनका पक्का इलाज किए बिना एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती । समाज से भय और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए होशियार सिंह हेल्पलाइन शुरू की गई है ताकि वन माफिया, खनन माफिया व ड्रग माफिया पर अंकुश लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Himachal government zero tolerance policy against drug addiction: Kishan Kapoor
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kishan kapoor, zero tolerance policy, nasha mafia, governor acharya debavrat, punjab news, किशन कपूर, जीरो टॉलरेंस नीति, नशा माफिया, राज्यपाल आचार्य देवव्रत, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved