• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 3

मोदी की रैली को लेकर हिमाचल सरकार ने झोंकी ताकत

उन्होंने कहा कि रैली में लोगों के शामिल होने के लिए 14 हजार बसों का प्रबंध किया जा रहा है जिससे राज्य के खजाने पर ढाई करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। धर्मशाला में रैली का आयोजन हिमाचल में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर किया जा रहा है। शर्मा ने दावा किया, ‘‘भाजपा कहती है कि रैली पर सिर्फ 57 लाख रुपये खर्च किए गए हैं और वह भी पार्टी कोष से लेकिन सरकार ने कार्यक्रम के लिए मुख्य स्टेज बनाने पर ही 70 लाख रुपये खर्च किए हैं।
दरअसल, रैली को कामयाब बनाने के लिये सरकार ने पहले स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी किया था,जिसे लोगों के विरोध के चलते वापिस ले लिया गया है। अब स्कूल खुले रहेंगे। पूरे हिमाचल से रैली में वह लोग बुलाये गए हैं, जिन्हें केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभ मिला है। इनकी तालाश के लिये पंचायत सचिव ,आशा वर्कर की डयूटी लगाई गई है। जो सरकार की ओर से दी गई बसों में लोगों को रैली में ले जायेंगे। रास्ते में सभी के लिए पैकड खाना दिया जायेगा। यही नहीं हर एसडीएम को भी भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है।
मोदी की रैली को लेकर धर्मशाला को आज ही किले में तबदील कर दिया गया है। सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किये गये हैं। कांगड़ा करीब 1400 पुलिस कर्मी सुरक्षा के लिये तैनात किये गये हैं। इसके आलावा एसपीजी की सरुक्षा दस्ता भी यहां तैनात है। सुरक्षा इतनी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। पुलिस प्रशासन ने रैली के दिन यातायात के सुचारू संचालन, वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग एवं वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की योजना बनाई है। धर्मशाला के पास छोटे-बड़े वाहनों की पार्किग के लिए कुल 32 स्थलों का चयन किया गया है। इनमें बड़े वाहनों की पार्किग के लिए 13 और छोटे वाहनों की पार्किग के लिए 19 स्थल चयनित हैं। वहीं लोग से रैली में किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ के अलावा रैली में मोबाइल, पर्स जैसी वस्तुएं लोग नहीं ले जा पायेंगे।

ये भी पढ़ें - प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!

यह भी पढ़े

Web Title-Himachal government power over Modi rally
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm narendra modi, himachal government, modi rally, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi, himachal government power over modi rally
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved