• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लूटपाट और स्नेचिंग और धमकी देने के आरोप में चार पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया

Four police personnel arrested for looting and snatching and threatening - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। जहां एक तरफ हिमाचल पुलिस प्रशासन आम जनता का हितैषी होने का दावा करता है, वहीं कुछ पुलिस कर्मी अपनी वर्दी की धौंस दिखाकर लोगों को परेशान कर रहे। ये पुलिस कर्मी चिट्टे का केस डालने की धमकी देकर लोगों के साथ मारपीट और लूटपाट को अंजाम दे रहे है। मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले का है. कांगड़ा के थाना डमटाल के चार जवानों पर लूटपाट और स्नेचिंग और धमकी देने के आरोप लगे हैं. इस आरोप में चार पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल, चिट्टे के खात्मे के लिए धर्मशाला से स्पेशल फोर्स मंगवाई गई थी. इसे रविवार को ही सवेंदनशील इलाको में तैनात किया था. बीती रात आरोपी चार पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात ग्यारह बजे नाका लगाया हुआ था. इस दौरान एक गाड़ी में सवार घनश्याम सिंह पुत्र सुरजीत सिंह वासी गांव चारौली, दीनानगर, जिला गुरदासपुर, पंजाब और लवली कुमार पुत्र महेश कुमार वासी चारोली, पंजाब जम्मू से अपने गांव चारौली (पंजाब) जा रहे थे ।

संघेड़ पुल के नजदीक चारों पुलिस वालों ने, जिनमे एक वर्दी और तीन सिविल ड्रेस में थे, गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका. बाद में इन पुलिस कर्मियों ने वर्दी की धौंस दिखाकर गाड़ी सवारों से मारपीट की. साथ ही उन्हें अपनी दो बाइकों में तेल डलवाने के लिए मजबूर किया. यही नहीं, उन्हें लेकर वह सभी नजदीकी एटीएम पर भी गए, लेकिन एटीएम बंद होने के चलते वह इन्हें एक पेट्रोल पंप पर ले गए. यहां कार्ड स्वाइप करके चार हजार रुपये निकाले. आरोप है कि दूसरे व्यक्ति की जेब से 5300 रुपये और मोबाइल भी छीन लिए. उन पर चिट्टे का केस डालने की धमकी देने लगे ।

डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों को शिकायत के आधार पर हिरासत में लेकर धारा 323/341/384/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है. मामले की जानकारी मिलने के बाद कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन भी मौके के लिए रवाना हुए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Four police personnel arrested for looting and snatching and threatening
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: arrested, four police personnel, robbery, snatching and threats, dharamshala, himachal pradesh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved