पालमपुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि सरकार प्रदेश लोककला एवं सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सृजनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ साथ कवियों, साहित्यकारों, लेखकों व कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विपिन सिंह परमार आज सुलह विधानसभा क्षेत्र अन्र्तगत ठाकुरद्वारा में विवेक गुलेरिया द्वारा लिखित पहले कविता संग्रह ‘‘सफर’’ का विमोचन करने के उपरांत बोल रहे थे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने विवेक गुलेरिया द्वारा रचित कविता संग्रह सफर का विमोचन किया तथा उनके द्वारा लिखी गई पहले कविता संग्रह पर अपनी शुभकामनाएं दीं।
परमार ने कहा कि कवि युग धर्म के, समाज में जो घट रहा है उसके दर्शक भी होते हैं और सही मार्ग दिखाने वाले पथ प्रदर्शक भी होते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की संस्कृति तथा साहित्य को संजोए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कलाकार विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते रहते हैं। सरकार ने वरिष्ठ तथा कनिष्ठ कवियों, लेखकों तथा साहित्यकारों को जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए दैनिक भत्तों में 50 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
हफ्ते में दूसरी बार स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा असर : केजरीवाल
दिल्ली में गिरा पारा, बढ़ी ठंड, कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट
तमिलनाडु के निजी अस्पताल में आग लगने से 7 की मौत
Daily Horoscope