• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

लोगों को घर-द्वार के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर बल: परमार

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत पाक युद्ध 1965 में पाकिस्तानी सेना के विरूद्ध की गई कार्यवाही में मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले थुरल नलेहड़ के शहीद जनक सिंह की प्रतिमा नलेहड़ में स्थापित की जाएगी। उन्होंने इस कार्य के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कुनेक्शन वितरित

स्वास्थ्य मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरंग में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 711 लाभार्थियों को गैस कुनेक्शन वितरित किये। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश में 1 लाख 13 हजार कुनेक्शन वितरित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत पूरे प्रदेश में अब तक 96 हजार , कांगड़ा जिला में 17,797 तथा सुलह विधानसभा क्षेत्र में 1560 कुनेक्शन वितरित किये गये हैं।

उन्होंने कहा कि इस योजना के पूर्ण कार्यान्वयन से प्रदेश की महिलाओं को चूल्हे के धंुए तथा अन्य सम्बन्धित बीमारियों से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी यह योजना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना और केन्द्रीय उज्ज्वला’’ योजना के लाभार्थियों को एक अतिरिक्त गैस रिफिल भी मुफ्त दिया जाएगा जिससे प्रदेश के लगभग 2 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के नाट्य दल के कलाकारों ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल अस्पताल पालमपुर में किडनी के रोग से पीड़ित लोगों की सुविधा के लिए 5 लाख रुपये की अतिरिक्त डायलिसिस मशीन समर्पित की। उन्होंने कहा कि मशीन के लगने से किडनी की बीमारी से पीड़ित लोगों को अब डायलिसिस के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने पालमपुर अस्पताल में चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया और उन्हें समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम पंकज शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ.विनय महाजन, मंडलाध्यक्ष कैप्टन देसराज शर्मा, सुखदेव मंसद, रागिनी रूकवाल, पवन कपूर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

Web Title-Empowering people to provide health services near door to door: Vipin Singh Parmar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vipin singh parmar, people, door-to-door, providing health care, strength, himachal pradesh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi, empowering people to provide health services near door to door vipin singh parmar
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved