• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देश को 2025 तक बाल श्रम से मुक्त बनाने का लक्ष्य : डॉ. अशोक साहू

dharamshala news : the country will be free from child labor till 2025 : ashok sahu - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विषयक स्पेशल रेर्पोटियर सेवानिवृत्त आईईएस डॉ. अशोक साहू ने कहा कि बंधुआ बाल श्रम मामलों को रोकने व देश को बाल श्रम से मुक्त बनाने के लिए मानवाधिकार आयोग द्वारा 2025 तक का लक्ष्य रखा गया है। वे धर्मशाला के परिधि गृह में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान बोल रहे थे।
साहू ने कहा कि इसके तहत पूरे देश को दो क्षेत्रों उत्तर तथा दक्षिण क्षेत्रों में बांटा गया है और अभी तक 7 राज्यों तथा दो केन्द्र शासित प्रदेशों का दौरा कर फीडबैक प्राप्त कर लिया गया है। बैठक में अशोक साहू ने बताया कि कुछ गैर जिम्मेदार अभिभावकों के कारण कम्पनी या उद्योग के मालिकों द्वारा कम लागत में निवेश पर अपने फायदे को बढ़ाने के लिए बच्चों को जबर्दस्ती बंधुआ मजदूर बना लिया जाता है। कई बार बच्चे भी पारिवारिक संसाधनों की कमी के चलते बंधुआ मजदूर बनने को मजबूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे बच्चा गरीब परिवार में जन्मा हो या अमीर परिवार में बचपन सभी बच्चों के जीवन में विशेष और सबसे खुशी का दौर होता है।

साहू ने कहा कि बाल श्रम एक सामाजिक समस्या है और सकारात्मक दृष्टिकोण ही इसके उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बाल श्रम मुक्त समाज के निर्माण के लिए हम सभी एकजुट होंगे। उन्होंने कहा कि हमें जागरूकता शिविर लगाने चाहिए ताकि प्रत्येक व्यक्ति जागरूक बने और बाल मजदूरी समाप्त करने की दिशा में काम करें।
इस अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा ने भरोसा दिलाया कि जिला में बाल श्रम, बंधुआ मजदूर तथा प्रवासी श्रम को रोकने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को प्री-जनमंच अवधि के दौरान संबंधित क्षेत्रों में लोगों को बाल अधिकारों बारे जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा।

इस अवसर पर संयुक्त श्रम आयुक्त टीआर आचार्य, एएसपी बद्री सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आसरएस राणा, उप निदेशक पर्यटन डॉ.मधु चौधरी, जिला श्रम अधिकारी अनुराग शर्मा, उपनिदेशक प्राईमरी शिक्षा दीपक किनायत, क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी रमेश कटोच, तहसील कल्याण अधिकारी रमेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-dharamshala news : the country will be free from child labor till 2025 : ashok sahu
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dharamshala news, ashok sahu, dharmshala, bandhua, child labor case, himachal hindi news, dharamshala hindi news, dharamshala latest news, himachal pradesh hindi news, himachal pradesh government, धर्मशाला समाचार, हिमाचल प्रदेश समाचार, हिमाचल प्रदेश सरकार, बाल श्रम, अशोक साहू, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved