• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सशक्त महिलाएं हैं सशक्त समाज का आधार : सरवीन चौधरी

dharamshala news : Strong women are the basis of a strong society : Sarveen Chaudhary - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं और इन योजनाओं का उद्देश्य समाज में महिलाओं और बेटियों की कार्य कुशलता को बढ़ाने के साथ-साथ लोगों में नारी शक्ति के प्रति और अधिक जागरूकता पैदा करना है।
यह विचार शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने शाहपुर में आयोजित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चेक वितरण समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बेटियां हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ -साथ उनकी सुरक्षा को पुख्ता करना भी हम सब का का दायित्व है। इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर ने शहरी विकास मंत्री का स्वागत किया।
इस दौरान ‘बेटी है अनमोल’ के अंतर्गत शहरी विकास मंत्री ने 50 बेटियों को दस-दस हजार रुपए की एफडी भेंट की। उन्होंने उथला नलकूप व पंपिंग मशीनरी के अंतर्गत 12 लाभार्थियों को लगभग नौ लाख के अनुदान राशि के चेक तथा अपनी ऐच्छिक निधि से 29 लाभर्थियों को 4 लाख 52 हजार रुपए के चेक वितरित किए। इसके अतिरिक्त शहरी विकास मंत्री ने 66 गृहिणियों को गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन दिए।

शहरी विकास मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं
शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर समाधान कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा करें, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर अधिवक्ता दीपक अवस्थी, योग राज चड्डा, संयुक्त निदेशक कृषि एनके बधान, भू-संरक्षण अधिकारी राहुल कटोच, एसडीओ सुशील धीमान, बीईइओ सेठ राम, नायब तहसीलदार रजिन्द्र कुमार, वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेश चंद, सीडीपीओ अशोक शर्मा, भाजपा महासचिव अमरीश परमार, राकेश चौहान, अश्वनी चौधरी, रजनी देवी सहित विभिन्न पंचायतों के प्रधान के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-dharamshala news : Strong women are the basis of a strong society : Sarveen Chaudhary
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dharamshala news, urban development, housing and town planning minister sarveen chaudhary, dharamshala hindi news, dharamshala latest news, himachal pradesh hindi news, himachal pradesh government, धर्मशाला समाचार, हिमाचल प्रदेश समाचार, हिमाचल प्रदेश सरकार, शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved