धर्मशाला। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी रमेश कटोच ने बताया कि मैसर्ज हिम टैक्नोफोर्ज लिमिटेड बद्दी ऑपरेटर के सौ पदों के लिए 25 सितंबर को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला में प्रातः 10 बजे साक्षात्कार का आयोजन करेगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए तीन वर्ष के डिप्लोमा धारक मैकेनिक इंजीनियर, आईटीआई टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 7500 से 10000 रुपए तक वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त खाना, ट्रांसपोर्ट तथा आवास की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा जो अभ्यर्थी शैक्षिणक योग्यता पूरी करते हों वे अपने शैक्षणिक दस्तावेज, बायोडाटा, रोजगार पहचान पत्र, 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व सभी मूल दस्तावेजों सहित 25 सितंबर को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला में साक्षात्कार के लिए भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के अलावा पीएफ, ईएसआई, बोनस, ओवर टाइम प्रोडक्शन इन्सेंटिव तथा ग्रेच्युटी अलग से दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892-224892 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope