• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सरकार निर्धन व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने को प्रतिबद्ध : किशन कपूर

dharamshala news : Government is committed to deliver the benefits of schemes to poor people : Kishan Kapoor - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने कहा कि सरकार ने जनसाधारण के कल्याण के लिए कई नई योजनाएं एवं कार्यक्रम शुरू किए हैं। सरकार यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचे और उनके जीवन स्तर में सुधार हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सरकार प्रदेश के निर्धनतम व्यक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। वे आज धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के दाड़नू में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता संभालते ही सभी विभागों को प्रदेश के तीव्र विकास व आमजन के उत्थान के लिए लघु लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने के निर्देश दिए थे। विभागों ने 100 दिन के लक्ष्यों पर ध्यान केन्द्रित कर सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों व प्रतिबद्धताओं को आगे बढ़ाने का सार्थक प्रयास किया। अब सरकार ने अगले 6 महीनों के विकास लक्ष्य निर्धारित किए हैं और इन्हें प्राप्त करने के लिए काम किया जा रहा है।
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा करने को कहा। उन्होंने सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने एवं पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए।

आम लोगों के कल्याणा के लिए कई नई योजनाएं शुरूकपूर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आम लोगों के कल्याणा के लिए कई नई योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना, नई राहें-नई मंजिलें, मुख्यमंत्री आदर्श विद्या केन्द्र, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, स्वास्थ्य में सहभागिता योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष, मुख्यमंत्री लोक भवन तथा प्राकृतिक खेती-खुशहाल किसान जैसी कई योजनाएं शुरू करने जा रही हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे संबंधित विभागों के अधिकारियों से इन योजनाओं की पूरी जानकारी लें तथा इनका लाभ उठाएं।

इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष कैप्टन रमेश अटवाल, जिला महामंत्री यशपाल सभ्रवाल, महामंत्री कैप्टन बृज लाल, महामंत्री डॉ. विजय शर्मा, जनजातीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष रमेश जरयाल, पार्षद तेज सिंह, राजेन्द्र कुमार, वीरू वालिया, जिला मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, भाजपा युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी शमशेर, प्रदीप सेठी, सतीश कुमार, कैप्टन पुरुषोतम, सुभाष चडलू, कैप्टन ईश्वर, विनोद कपूर, सनील शर्मा, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-dharamshala news : Government is committed to deliver the benefits of schemes to poor people : Kishan Kapoor
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dharamshala news, himachal pradesh government, benefits of government schemes, poor people in himachal pradesh, food minister kishan kapoor, himachal pradesh chief minister jai ram thakur, dharamshala hindi news, dharamshala latest news, himachal pradesh hindi news, धर्मशाला समाचार, हिमाचल प्रदेश समाचार, हिमाचल प्रदेश सरकार, हिमाचल प्रदेश सरकार की योजनाएं, हिमाचल प्रदेश खाद्य मंत्री किशन कपूर, hindi news, news in hindi, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved