धर्मशाला। कांगड़ा जिला में बैच वाइज अनुबंध के आधार पर दिव्यांग कोटे से जेबीटी शिक्षकों के 5 पद भरे जाएंगे। इन पदों में 2 पद सामान्य वर्ग, 2 पद अन्य पिछड़ा वर्ग तथा एक पद अनुसूचित जाति से भरा जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कांगड़ा दीपक किनायत ने बताया कि इन पदों के लिए जिला कांगड़ा के 30 उम्मीदवारों को रोजगार कार्यालय के माध्यम से काल लैटर भेजे गए हैं। उम्मीदवारों की काउंसिलिग 22 अक्तूबर को उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में होगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को डाक द्वारा काउंसिलिग पत्र भेज दिए गए हैं।
इन प्रमाण पत्रों की रहेगी आवश्यकता
किनायत ने बताया कि काउंसिलिग के दौरान उम्मीदवारों को मैट्रिक व बाहरवीं का मूल प्रमाण पत्र, टैट पास प्रमाण पत्र, जेबीटी प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण, हिमाचली मूल प्रमाण पत्र, पिछड़ा क्षेत्र या पिछड़ी पंचायत संबंधी प्रमाण पत्र यदि हो तो, एक हैक्टेयर से कम या भूमिहीन होने का प्रमाण पत्र, यदि लागू हो तो, परिवार में सरकारी, अर्ध-सरकारी नौकरी में न होने से संबंधित प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो, 40 प्रतिशत से अधिक अपंगता प्रमाण पत्र, एनएसएस, एनसीसी भारत स्काउट एंड गाइड, नेशनल स्तर तक के खेलों का प्रमाण पत्र यदि हों, बीपीएल परिवार से संबंधित प्रमाण पत्र यदि हो तो, विधवा, तलाकशुदा, डेस्टीच्यूट, एकल नारी से संबंधित प्रमाणपत्र, यदि लागू हो तो, सरकारी, अर्धसरकारी विभागों से संबंधित पद का कार्य अनुभव 1 से 5 वर्ष तक यदि हो, चरित्र प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आईआरडीपी संबंधित प्रमाण पत्र, नवीनतम सत्यापित फोटो तथा आरक्षित वर्ग से संबंधित विवाहित महिला उम्मीदवार का पैतृक एवं वर्तमान जाति प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।
किनायत ने बताया कि काउंसिलिग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों द्वारा भरे जाने वाला बायोडाटा फार्म एवं उम्मीदवारों की सूची पूर्ण जानकारी सहित विभाग की बेवसाइट www.ddeekangra.in पर उपलब्ध है।
साबरमती TO नैनी जेल : अतीक को लेकर आ रहे यूपी पुलिस का काफीला प्रयागराज से 150 किमी दूर, नैनी जेल में रखेंगे
अदाणी मामले की जांच से डरी सरकार, राहुल के सवालों का जवाब नहीं: खड़गे
राष्ट्रपति मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंची...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope