• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

धर्मशाला-शिमला फोरलेन परियोजना के निर्माण कार्य को शुरू करने की हरी झंडी

Dharamsala-Shimla furlane project to start work on the green flag - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। धर्मशाला-शिमला फोरलेन परियोजना के लिए राहत भरी खबर है। केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय ने इस सड़क परियोजना के निर्माण कार्य को शुरू करने की हरी झंडी दिखा दी है। इसके तहत फोरलेन परियोजना के लंबित पड़े मटौर-ज्वालामुखी 40 किलोमीटर सड़क मार्ग (पैकेज-1) के टेंडर को खोलने के आदेश दिए हैं। इसी बीच इस परियोजना का निर्माण कार्य मटौर और शिमला दोनों तरफ से शुरू करने को कहा है। इन ताजा फरमानों के अनुसार नेशनल हाई-वे अथॅरिटी ऑफ इंडिया (न्हाई) सड़क परियोजना का दूसरा टेंडर शिमला-नम्होल 40 किलोमीटर (पैकेज-5) का प्राथमिकता के आधार पर कॉल करेगी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसी माह अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से हिमाचल की लंबित फोरलेन परियोजनाओं के निर्माण कार्य का मसला प्रमुखता से उठाया था। इस दौरान राज्य सरकार ने मटौर-शिमला तथा पठानकोट-मंडी दोनों सड़क परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रक्रिया डेढ़ साल से ठप पड़े होने पर आपत्ति जताई थी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कीरतपुर-मनाली, चंडीगढ़-शिमला तथा बद्दी-बरोटीवाला फोरलेन परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में तेजी लाने का केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया था। इसके अलावा मंडी-पठानकोट तथा धर्मशाला-शिमला सड़क परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रक्रिया को गति देने का मुद्दा उठाया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर इन दोनों सड़क परियोजनाओं का विशेष जिक्र किया था।

इस आधार पर केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय ने न्हाई से हिमाचल की पांच सड़क परियोजनाओं की विस्तार से रिपोर्ट मांगी थी। इसके चलते केंद्रीय मंत्रालय ने न्हाई को अपने पारित आदेशों में कहा है कि निर्माणाधीन तीनों सड़क परियोजनाओं के कार्य को गति प्रदान की जाए। इसके साथ धर्मशाला-शिमला फोरलेन परियोजना के लंबित टेंडर को खोला जाए।

पुख्ता सूचना के अनुसार राज्य सरकार ने केंद्रीय मंत्रालय से आग्रह किया था कि धर्मशाला-शिमला फोरलेन प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य दोनों तरफ से आरंभ किया जाए। जाहिर है कि इस सड़क परियोजना की न्हाई ने पांच पैकेज बनाए हैं। इसके तहत 40 किलोमीटर के सड़क मार्ग के अलग-अलग पैकेज बनाकर डेढ़ साल पहले टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी। न्हाई ने इसका पहला टेंडर मटौर-ज्वालामुखी के बीच पिछले वर्ष आयोजित किया था।

नियमों के तहत यह टेंडर 25 अप्रैल, 2018 को खुलना था। इसी बीच भू-अधिग्रहण तथा अन्य दिक्कतों के चलते इस टेंडर को खोलने से मना कर दिया गया था। फिलहाल अब केंद्रीय मंत्रालय ने इस सड़क परियोजना का निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत जल्द ही मटौर-ज्वालामुखी के बीच 40 किलोमीटर सड़क मार्ग का टेंडर खुलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dharamsala-Shimla furlane project to start work on the green flag
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dharamsala-shimla forlorn project, construction work, commencement, green flag, himachal pradesh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved