धर्मशाला। काँगड़ा के लोक सभा सदस्य डॉक्टर राजीव भरद्वाज ने केंद्रीय रेलवे मन्त्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की और जसूर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के अंतर्गत कवर करने की मांग की। उन्होंने हिमाचल में रेलवे के सुदृड़ीकरण और विस्तार योजनाओं की केंद्रीय मंत्री से बिस्तृत चर्चा की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने पठानकोट --जोगिन्दर नगर रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज में परिवर्तित करने का अनुरोध किया और आगामी पर्यटन सीजन में हिमाचल के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने का अनुरोध किया ताकि विभिन्न राज्यों और विदेशों से आने बाले पर्यटकों को आबाजाही का बेहतर और सुरक्षित साधन उपलब्ध करबाया जा सके। उन्होंने बताया की आगामी गर्मियों में देश और विदेशों से भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल आते हैं जिनमे से ज्यादातर देवी दर्शन के इच्छुक रहते हैं और ऐसे में उन्हें उचित रेलवे सेवाएं मिल सकें तो राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ाबा मिलेगा और यात्रियों को सुगमता प्रदान होगी।
उन्होंने पठानकोट से गुजरने बाली दोनों वन्दे भारत रेलगाड़ियों का पठानकोट में ठहराब का अनुरोध किया और कहा की बर्तमान में केवल एक ट्रेन ही पठानकोट में रूकती है।
डॉक्टर राजीव भरद्वाज ने रेलवे के बजट में हिमाचल को पर्याप्त धनराशि मुहैया करबाने के लिए रेलवे मंत्री का धन्यबाद किया और कहा की एन डी ए सरकार में हर बर्ष हिमाचल के रेलवे बजट में बम्पर बढ़ोतरी की जा रही है जोकि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल के प्रति प्यार को दर्शाता है।
केंद्रीय रेलवे मन्त्री अश्वनी वैष्णव ने उनकी मांगों पर सहमति जताई और रेलवे अधिकारीयों को तत्काल उचित कदम उठाने का निर्देश दिया।
9 महीने 14 दिन बाद मुस्कान के साथ घर लौटीं सुनीता विलियम्स, अंतरिक्ष से धरती का सफर रहा रोमांचक
AI-जनित पहला इतालवी समाचार पत्र : पत्रकारिता में नई क्रांति या चेतावनी की घंटी?
गुजरात : सुनीता विलियम्स के बड़े भाई ने कहा,' सुनीता की सुरक्षित वापसी सभी के लिए गौरव की बात'
Daily Horoscope