• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया अटल आशीर्वाद योजना का शुभारंम्भ

Chief Medical Officer did the inauguration of atal aasheervaad yojana - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने जोनल अस्पताल धर्मशाला में अटल आशीर्वाद योजना का शुभारंम्भ किया। इस योजना के अंतर्गत सरकारी तथा निजी अस्पतालों में पैदा होने वाले शिशुओं को एक डिलीवरी किट मुफ्त में दी जा रही है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि किट में टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, साबुन, वैसलीन, शिशु के कपड़े, शिशु के लिए तेल, तोलिया, नैपकिन, हेड सेनैटाईजर, शिशु के लिए मच्छरदानी, शिशु के लिए कम्बल, झुनझुना, मलमल का कपडा, दस्ताने आदि मौजूद होते है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश सूद ने इस अवसर पर जानकारी दी की जिला कांगड़ा में प्रति वर्ष साल भर में सरकारी तथा निजी अस्पतालों में पैदा होने वाले बाइस हजार शिशुओं डिलीवरी किट दी जाएगी। इस अवसर पर डॉ दिनेश मेहता (एमएस), डॉ अजय दत्ता (शिशु रोग विशेषज्ञ) विजय कुमारी मेट्रन, सुमन वार्ड सिस्टर सी आर ठाकुर जिला मास मीडिया अधिकारी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में डॉ गुरदर्शन गुप्ता डिलीवरी किट द्वारा वितरित की गयी। मंजू ने कहा की इस तरह की योजनाओ से माता और शिशु दोनों के स्वास्थ्य के स्तर में सुधार होगा, और नवजात को संक्रमण होने का खतरा भी कम होगा। दीक्षा ने कहा की हेड सेनैटाईजर, नैपकिन व मच्छरदानी के मिलने से नवजात शिशु को संक्रमण होने की संभावना भी कम हो गई है, और सभी मौजूद लाभार्थीयों ने विभाग और सरकार का धन्यवाद् किया।

ढगवार से मोनिका ने कहा की सरकार और विभाग को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि किट डिलीवरी के समय तुरंत मिले और भविष्य में माता और शिशु के स्वास्थ्य के लेकर विभाग और सरकार को और भी कल्याणकारी योजनाएं बनाएं ताकि माता और शिशु दोनों स्वस्थ रहे। मनेड से दीक्षा, मौली से मीनाक्षी, सिधपुर से मंजू, ढग्वार से मोनिका, डाड से वीणा, मसरेड से ज्योति, मनियाडा से मंजू, बडोल से गौरी ने कार्यक्रम में शिरकत की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Medical Officer did the inauguration of atal aasheervaad yojana
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief medical officer dr gurdarshan gupta, zonal hospital, dharamsala, atal bhaish yojana, shubharmam, अटल आशीर्वाद योजना, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved