• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

युवा शक्ति को प्रेरित करना चुनौतीपूर्ण कार्य : नंदा

Challenging work to inspire youth power said Additional Chief Secretary Manisha Nanda - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला (विजयेन्दर शर्मा)। पश्चिमी सभ्यता के आक्रमण, मादक पदार्थों तथा मीडिया के बढ़ते चलन के मध्य तमाम युवाओं को प्रेरित कर, उन्हें सन्मार्ग पर चलाना बेहद चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। ऐसे में सरकारी तथा गैर सरकारी प्रतिष्ठानों और समाज के सभी वर्गों का कत्र्तव्य है कि वे मिलजुल कर युवाओं को सही मार्ग दिखाने का प्रयास करें ताकि उनकी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाया जा सके।



यह विचार अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा नंदा ने यहाँ विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।



उन्होंने कहा कि हमें युवाओं को सरकारी नौकरियों के पीछे भागने की बजाए स्वरोज़गार स्थापित करने के लिए प्रेरित और प्रशिक्षित करना चाहिए। नौकरी प्राप्ति से केवल एक युवा को रोज़गार मिलता है; किन्तु स्वरोज़गार स्थापित करने से वह कई और लोगों को रोज़गार प्रदान कर सकता है। किन्तु इसके लिए सभी विभागों को आपस में मिलकर प्रयास करने होंगे ताकि उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों का सही लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी स्तर पर निष्क्रियता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने पौधारोपण अभियान को पर्यटन तथा जीवन के विभिन्न संस्कारों के साथ जोडऩे का आग्रह करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान को दिनचर्या में ढाला जाना चाहिए और इसमें शिक्षकों, अभिभावकों, सरकारी कर्मियों तथा आम लोगों को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए।



अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि जि़ला तथा स्थानीय प्रशासन को आई.पी.एच. विभाग के साथ मिलकर समय-समय पर पेयजल योजनाओं का निरीक्षण करना चाहिए ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन को लोगों से पानी के बुद्धिमतापूर्ण प्रयोग के लिए निरन्तर आग्रह करते रहना चाहिए तथा बिमारियों से बचने के लिए कम से कम दस मिनट तक पानी उबालने के लिए निर्देशिका जारी करनी चाहिए।


नंदा ने कहा कि चूँकि हमारा प्रदेश भूकम्प संभावित ज़ोन में आता है; इसीलिए हमें समय-समय पर लोगों को इससे अवगत करवाते रहना चाहिए और मॉक ड्रिल का आयोजन करते रहना चाहिए। इसके अतिरिक्त लोगों को पर्यावरण और मद्य पदार्थों से होने वाली हानियों के प्रति जागरूक करने के लिए सघन प्रयास करने की आवश्यक्ता है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Challenging work to inspire youth power said Additional Chief Secretary Manisha Nanda
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: challenging work to inspire youth power, additional chief secretary manisha nanda, himachal goverment, हिमाचल सरकार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved