• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केंद्रीय अंतर मंत्रालयी समिति ने लिया मानसून में हुए नुकसान का जायजा

Central Inter-Ministerial Committee examined the loss in monsoon - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला । कांगड़ा जिला में इस साल मानसून के दौरान भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय अंतर मंत्रालयी टीम 26 और 27 नवंबर को जिला के दो दिन के दौरे पर रही।
इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त सचिव एवं समिति अध्यक्ष डॉ. सुर्पणा पचौरी के नेतृत्व में समिति के सदस्य कृषि विभाग में सहायक निदेशक डॉ. विक्रम सिंह और वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में सलाहकार दीना नाथ ने सोमवार सायं धर्मशाला में जिला प्रशासन एवं सभी विभागों के जिलास्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान उपायुक्त संदीप कुमार ने समिति को जिला में हुए नुकसान का विस्तृत ब्यौरा दिया। उपायुक्त ने अवगत करवाया कि इस वर्ष भारी बरसात से जिला में करीब 200 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा सभी विभागों के सहयोग से विपदा की स्थिति में आपसी तालमेल से कार्य कर लोगों को असुविधा से बचाने एवं हालात सामान्य बनाने के लिए किए गए समर्पित प्रयासों की भी जानकारी दी। समिति ने आश्वासन दिया कि जिला में हुए नुकसान की भरवपाई के लिए र्प्याप्त राहत मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने प्रशासन एवं पूरी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बिना समय समय गंवाए अपने स्तर पर सभी सेवाएं बहाल करना अपने आप में बेहद प्रशंसनीय है।
समिति ने बारिश से प्रभावित कुछ क्षेत्रों का दौरा भी किया । उन्होंने सोमवार को ज्वाली क्षेत्र में त्रिलाकपुर और मंगलवार को प्रातः पालमपुर में सौरभ वन विहार का दौरा कर बारिश, भूस्खलन एवं बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन किया। इस मौके जिला एवं उपमंडल प्रशासन के अधिकारी समिति के साथ रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Central Inter-Ministerial Committee examined the loss in monsoon
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: central inter-ministerial committee, himachal pradesh, himachal pradesh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved