धर्मशाला। इन्नरव्हील क्लब धर्मशाला सेंट्रल 9 दिसम्बर को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत जागरूकता के लिए धर्मशाला से पालमपुर के न्यूगल कैफे तक कार रैली का आयोजन करेगा। इस कार रैली में सिर्फ लड़कियां व महिलाएं ही हिस्सा ले सकती हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह जानकारी देते हुए इन्नरव्हील क्लब धर्मशाला सेंट्रल की सचिव दीपिका महाजन ने बताया कि इस आयोजन के दौरान क्षेत्र की प्रतिभावान लड़कियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रैली में हिस्सा लेने वाली प्रतिभावान लड़किया व महिलाएं अपना पंजीकरण करवाने के लिए क्लब की प्रधान करूणा शर्मा के मोबाईल नम्बर 94188-22821 और 88941-33339 पर सर्म्पक कर उनके पास अपने दस्तावेज जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि रैली का शुभारंभ डीसी कांगड़ा धर्मशाला से करेंगे जबकि पालमपुर के न्यूगल कैफे में सम्पन्न होने वाली रैली के समापन मौके पर जिला पयर्टन अधिकारी सुनैयना शर्मा प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगी।
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope