• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पेयजल और सिंचाई पर व्यय होंगे 10 करोड़ः विपिन परमार

Building of Health Sub Center in Bharaa - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला (विजयेन्दर शर्मा)। सुलह विधान सभा क्षेत्र के 12 गांवों की पेयजल पाईपों को बदलने के लिए 10 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं, ताकि लोगों को शुद्ध और भरपूर पेयजल उपलब्ध हो सके।
यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्वास्थ्य शिक्षा, आयुर्वेद और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री, विपिन सिंह परमार ने शनिवार को सुलह हलके के तप्पा, भौरा और ठंडोल में जनसभा को संबोंधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सुलह में भरपूर पेयजल, बेहतर सड़कें, अच्च्छी बिजली, सिंचाई, गुणात्मक शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा सुलह हलके में विकास के नये आयाम स्थापित किये जायेंगे।


उन्होंने कहा कि ब्रिक्स योजना में मालनू, ठण्डोल, भौरा, बोदा, बारी, दरंग, धोरण, घनेटा, ननाओं, सलोह, ककडैं और गरला के लिए उठाउ पेयजल स्वीकृत की गई हैं और इस योजना में इन क्षेत्रों में नई पाईप लाईने डालने इत्यादि कार्य पर 10 करोड़ 4 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि उठाउ सिंचाई योजना ठण्डोल को दो दिनों में चलाने के आदेश दिये गये हैं और इसके सुधार के लिए अतिरिक्त 97 लाख, उठाउ सिंचाई योजना पुन्नर के लिए 17 लाख और उठाउ सिंचाई योजना कुरल के लिए 1 करोड़ 26 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के निर्माण से सुलह हलके की सैंकड़ो है0 भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को सुलह हलके की सभी कूहलों और उठाउ सिंचाई योजनाओं को शीघ्र चलाने के आदेश दिये गये हैं।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार आम आदमी की सरकार है और जिसमें भ्रष्टाचार और माफिया राज का पूरी तरह अंत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी को राहत और सहायता उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश में गुड़िया और होशियार सिंह हैल्पलाईन आरंभ की गई हैं। उन्होंने केंद्र सरकार ने प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिया है, जिसके चलते प्रदेश को केंद्र से 90-10 के अनुपात में विकास योजनाओं के लिए सहायता प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने केंद्र सरकार से प्राप्त करोड़ों रुपये की सहायता प्राप्त होने पर भी उसका इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने प्रदेश को केंद्र द्वारा 69 राष्ट्रीय उच्च मार्ग दिये गये, लेकिन पूर्व सरकार ने उसकी डीपीआर भी तैयार नही करवा सकी। उन्होंने कहा कि सुलह का विकास बिना भेदभाव से किया जायेगा और अपने कार्यों के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर बार-बार लगाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों की काम के प्रति जवाबदेही को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि अपने कार्यों के लिए लोग उनसे सीधा संवाद रखें और विकास कार्यों के लिए उनसेे मिलकर सुझाव भी देते रहें। उन्होंने पाहड़ा में खड़ी होने वाली बसों को भौरा तक करने और भौरा में शीघ्र स्वास्थ्य सब-सेंटर भवन के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने इलाके के लोगों और पंचायतों को आश्वस्त करवाया की लोगों की मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा कर दिया जायेगा।


इस अवसर पर विधान सभा चुनावों में दिये समर्थन के लिए लोगों का धन्यवाद किया। स्वास्थ्य मंत्री ने यहां पर लोगों की सैंकड़ों समस्याओं को सुना और मौके पर ही समस्याओं का निपटारा भी किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Building of Health Sub Center in Bharaa
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vipin singh parmar, विपिन सिंह परमार, building of health sub center, bharaa update news, himachal goverment, हिमाचल सरकार, chief minister jai ram thakur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved