• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिन्दल ने सत्ता पक्ष और विपक्ष से सदन के संचालन में सहयोग मांगा

Bindal had creative support in the running of the House from opposition and opposition - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने तपोवन स्थित अपने विधान सभा कार्यालय में संसदीय कार्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुरेश भारद्वाज तथा नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के साथ बैठक की। बैठक के दौरान डॉ. राजीव बिन्दल ने सत्ता पक्ष तथा विपक्ष से सदन के संचालन में रचनात्मक सहयोग देने तथा सत्र का सदुपयोग जनहित से जुड़े मुद्दों के लिए सुनिश्चित करने का आग्रह किया। दोनों पक्षों ने उन्हें सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग देने का आश्वासन दिया।

अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने कार्य सलाहाकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि नियम 101 के अन्तर्गत कुल,4 सूचनायें प्राप्त हुई है। जिनमें सदस्य राजेन्द्र गर्ग ने नगर परिषदों के साथ लगते गांव को नगर एवं ग्राम योजना के नियमों से बाहर करने हेतु नीति बनाने, अनिरूद्व सिंह द्वारा केन्द्र सरकार को सिफारिश कर गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने बारे कोई नीति बनाने, राकेश सिंघा द्वारा प्रदेश के किसानों को उनकी फसलों को बीमा योजना के अधीन लाने बारे सरकार को कोई नीति बनाने तथा सुन्दर सिंह ठाकुर द्वारा भांग की खेती को मेडिकल तथा औद्योगिक उदेश्य पूर्ति के लिए कानूनी मान्यता प्रदान करने बारे सूचनायें प्राप्त हुई हैं। डॉ0 बिन्दल ने कहा है कि इसके अतिरिक्त दिनांक 30 अगस्त, 2018 को मानसून सत्र में माननीय सदस्य बलवीर सिंह द्वारा राज्य सहकारी बैकों व सहकारी सभाओं में हो रहे घपलों के लिए सरकार द्वारा नीति बनाने से सम्बन्धित प्रस्तुत सकंल्प पर चर्चा होगी।

डॉ. बिन्दल ने कहा कि तीन सरकारी विधेयकों क्रमश:- हिमाचल प्रदेश गोवंश संरक्षण और संवर्धन विधेयक , 2018 (2018 का विधेयक संख्यांक 11 ), स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (हिमाचल प्रदेश संशोधन) विधेयक, 2018 (2018 का विधेयक संख्यांक 12) तथा हिमाचल प्रदेश माल और सेवा कर(संशोधन) विधेयक , 2018 (2018 का विधेयक संख्यांक 13 ) पर चर्चा होगी। इस बैठक में संसदीय कार्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, सदस्य कर्नल इन्द्र सिंह, विक्रम सिंह जरयाल, विशेष आमंत्रित सदस्य एवं मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश सरकार नरेन्द्र बरागटा तथा विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bindal had creative support in the running of the House from opposition and opposition
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dr rajiv bindal, operations, creative cooperation, cow protection, dharamsala news, himachal pradesh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved