धर्मशाला। उपायुक्त संदीप कुमार ने पक्षियों और अन्य वन्य जीव जन्तुओं की विमान क्षेत्र में बढ़ती गतिविधियों से हवाई जहाजों को होने वाले खतरों के दृष्टिगत संबंधित अधिकरियों, पंचायतों व नगर परिषद के प्रतिनिधियों से गगल एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र में कूड़ा-कचरा प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था करने को कहा है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के समीप अपशिष्ट पदार्थों को खुले में फेंकने से पक्षी और जीव जन्तु वहां मंडराते हैं जो विमानों की सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वे शुक्रवार को एयरपोर्ट पर्यावरण प्रबंधन समति एवं विमान क्षेत्र समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने गगल एयरपोर्ट के आसपास स्थापित मोबाइल टावरों को अन्य जगह स्थानांतरित करने एवं रन वे की ओर दीवार के साथ लगे पेड़ों की छंटाई की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। संदीप कुमार ने बैठक में एयरपोर्ट प्रबंधन के आग्रह पर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को उपयुक्त प्रशिक्षण देने का मामला उच्च स्तर पर उठाने की बात कही।
हरियाणा विधानसभा चुनाव: 90 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, कहां कितना मतदान हुआ, यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
इंडिगो के बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतारें
Daily Horoscope