• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जल संरक्षण के प्रति रहें सजग: नंदिता गुप्ता

Be alert towards water conservation: Nandita Gupta - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। जल शक्ति अभियान की केन्द्रीय प्रभारी एवं संयुक्त सचिव, भारत सरकार नंदिता गुप्ता ने कहा कि पानी के संरक्षण के प्रति सजग और संवेदनशील बनना बेहद जरूरी है जिसके लिए वर्शा जल की हर बूंद को सहेज कर रखना जरूरी होगा।

शुक्रवार को उपंडलाधिकारी कांगड़ा के कार्यालय में जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त सचिव नंदिता गुप्ता ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण के लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करना तथा वर्शा जल संचयन, जल संरक्षण व सघन वनीकरण और पारंपरिक पेयजल स्त्रोतों का संरक्षण किया जाना है ताकि भू-जल स्तर में बढ़ावा हो सके।

उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए हमें सामूहिक स्तर पर विशेष प्रयास करने होंगे। उन्होेने इस अभियान से जुड़े अधिकारियों से अभियान की सफलता के लिए चरणबद्ध तरीके से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर व्यापक प्रचार प्रसार सुनिष्चित करने के लिए भी कहा। उन्होेने जल शक्ति अभियान की रिपोर्ट प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड करने के भी निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि इस अभियान को मिशन मोड में पूरा किया जाएगा। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों, एनजीओ तथा नवयुवक व महिला मंडलों से इस अभियान के तहत चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियोे से जुड़ने व इस अभियान में अपना सक्रिय रचनात्मक सहयोग देने की अपील की ताकि लक्षित उद्देष्य को पूरा किया जा सके।

जल शक्ति अभियान की केंद्रीय प्रभारी नंदिता गुप्ता द्वारा इस अभियान के पहले चरण के अन्तर्गत संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा, नगर परिशद कार्यालय, पुराना कांगड़ा लाईब्रेरी, जैन मंदिर बावड़ी, पालिटेक्निकल तथा इसके अतिरिक्त अन्य होटलों का भी निरिक्षण करने के उपरान्त सभी सरकारी तथा अर्ध-सरकारी भवनों को इस प्रणाली के साथ जोडने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर जतिन लाल, एसडीएम, शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, पीडब्लयू डी तथा कार्यकारी अधिकारी नगर परिशद कांगड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Be alert towards water conservation: Nandita Gupta
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jal shakti abhiyan, nandita gupta, conservation of water, awareness, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved