• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

सभी स्कूलों में होगा संगीत का अध्यापक: सुरेश भारद्वाज

ज्वालामुखी/धर्मशाला। शिक्षा, विधि एवं संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रविवार को देहरा के राधा कृष्ण मंदिर में कमलावती सूद मेमोरियल भजन प्रतियोगिता के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि गीत संगीत मनुष्य समाज की सुखद कलायें हैं और संगीत हमें शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि संगीत एक तरह की स्वर साधना और प्राणायाम है जिससे शरीर एवं मस्तिष्क स्वस्थ रहता है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार सभी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने का प्रयास कर रही है और शिक्षा विभाग में संगीत को भी प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि स्कूलों में संगीत की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर विद्यालय में संगीत का अध्यापक होगा। उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का समय है और विद्यार्थी संगीत में भी अपना भविष्य बना सकते हैं जो कि उनके लिए रोजगार का साधन भी बन सकता है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश को केंद्र सरकार से सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 830 करोड़ रुपये स्वीकृत हुये हैं। सरकारी स्कूलों में बच्चों की नफरी को बढ़ाने और उन्हें उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के लिये प्रदेश में 3 हजार स्कूलों में नर्सरी की कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। पहले प्रदेश में एक वर्ष में 20 स्कूलों में ही आईसीटी लैब की सुविधा दे पाते थे जबकि अब 125 स्कूलों को यह सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के हर स्कूल में लाइब्रेरी की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हर स्कूल में पुस्तकालय हो,खेल का मैदान हो और बच्चों की पढ़ाई के लिये अच्छे क्लास रूम हों ताकि बच्चे अच्छे शैक्षणिक माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकें। इस के लिये प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में समग्र प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-All schools will have music teacher: Suresh Bhardwaj
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: suresh bhardwaj, all schools, music, teachers, सुरेश भारद्वाज, सभी स्कूल, संगीत, अध्यापक, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved