• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

मझीण में जनमंच, कृषि मंत्री ने कहा सबकी भागीदारी की जा रही तय

धर्मशाला। कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने रविवार को ज्वालामुखी के मझीण में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनमंच के माध्यम से विकास प्रक्रिया में भागीदार तय बनाने में लगी है। हर गांव, हर घर तक पहुंचकर योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित बनाया जा है।
इससे पहले कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने प्रातः 11 बजे मझीण में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला उनके साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम में मझीण पंचायत समेत कुल 13 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निदान किया गया। कार्यक्रम में मझीण के अलावा साथ लगती ग्राम पंचायतों पीहड़ी, टिप्पर, जरूंडी, नाहलियां, घरना, अलूहा, टीहरी, सियालकड़, द्रीण, सुधान्गल, कोपड़ा और सिल्ल के लोग उपस्थित रहे।


इस मौके डॉ. राम लाल मारकंडा ने कहा कि कार्यक्रम के तहत समग्र दृष्टिकोण के साथ प्रयास करते हुए आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित एवं स्थाई समाधान तय किया जा रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय को वर्ष 2022 तक दोगुना करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल सरकार किसानों के हित की योजनाएं बनाकर प्रभावी तरीके से लागू कर रही है। सरकार ने हर खेत को पानी पहुंचाने के लिये 175 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। खेतों को सिंचाई की सुविधा से जोड़ने के लिए कृषि विभाग ने सोलर वाटर लिफ्टिंग स्कीम योजना तैयार की है। इसके तहत 240 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसमें लोगों को शत प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है।


डॉ. मारकंडा ने कहा कि किसानों को खेत बोने के लिये छोटा ट्रैक्टर लेने के लिये उपदान की शर्तों में ढील दी गई है। उन्होंने अधिकारियों से लोगों की समस्याओं को गम्भीरता से लेने और प्राथमिकता पर इनका निदान करने के निर्देश दिए। इस मौके राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने जनमंच में पधारने पर कृषि मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि जनमंच घरद्वार पर लोगों की समस्याओं के निपटारे की प्रभावी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को पात्र लोगों तक योजनाएं पहुंचाने के लिये समर्पण से कार्य करने को कहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Agriculture Minister said that everyone will be part of the partnership
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: janamanch program, chief minister jai ram thakur, development process, partner, fixed, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved