• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अतिरिक्त उपायुक्त का आयुष्मान भारत एवं हिमकेयर योजना के प्रभावी कार्यान्वयन पर बल

Additional Deputy Commissioner Ayushman stresses on effective implementation of India and Himkair scheme - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा ने आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एवं हिमकेयर योजना के प्रभावी कार्यन्वयन पर बल दिया है। उन्होंने अधिकारियों को सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने को कहा है। शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में सरकार की और से 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा बीमा सुरक्षा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि यह एक कैशलेस सुविधा है तथा अस्पताल में भर्ती होने पर मरीज को इलाज के लिए कोई भी भुगतान कैश में नहीं करना पड़ेगा। उनके इलाज पर होने वाले पांच लाख रुपये तक का खर्च सरकार उठाएगी। इस योजना के लाभार्थी देश में कहीं भी पैनल में शामिल किसी भी प्राईवेट या सरकारी अस्पताल में इलाज करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना ‘‘आयुष्मान भारत’’ के तहत लाई गई है। उन्होेंने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश में 175 अस्पताल पंजीकृत हैं। जिसमें 151 सरकारी और 24 निजी असपताल शामिल हैं।
शर्मा ने बताया कि ‘‘आयुष्मान भारत योजना’’ से शेष बचे परिवारों को पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुरक्षा सुविधा प्रदान करने के लिए ‘‘हिम केयर’’ योजना शुरू की है। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति, यदि मनरेगा में एक वर्ष में 50 दिन या उससे अधिक कार्य करता है, तो उसके परिवार को उस वर्ष तथा उसके अगले वर्ष में ‘‘हिम केयर’’ में पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य सुरक्षा सुविधा, बिना किसी इन्श्योरेंस प्रीमियम के प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त आउटसोर्स कर्मियों को यह सुविधा मात्र एक रुपया प्रतिदिन प्रीमियम की दर से प्रदान की जाएगी।

उन्होंने सभी पात्र लोगों से 20 जून तक हिम केयर योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार की उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के वेब पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं या नजदीकी लोकमित्र केंद्र में पचास रूपये का शुल्क देकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हिमकेयर कार्ड की नवीनकरण की प्रक्रिया वर्ष में केवल तीन महीन जनवरी से मार्च तक खुलेगी। पॉलिसी अवधि नामांकन/नवीनीकरण के अनुमोदन की तिथि से बारह माह तक रहेगी। उन्होंने अधिकारियों को बायो मेडिकल वेस्ट रूल्स 2016 के तहत बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए कारगर कदम उठाने को कहा ताकि वातावरण को स्वच्छ बनाया जा सके

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बैठक का संचालन किया तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, हिमकेयर योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर सभी उपमंडलों के एसडीएम, खंड विकास अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Additional Deputy Commissioner Ayushman stresses on effective implementation of India and Himkair scheme
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: additional deputy commissioner raghav sharma has extended support to the ayushman bharat national health insurance scheme and the himachair yojana, himachal pradesh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved