ज्वालामुखी। प्रदेश राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला ने निदेशक हायर एजुकेशन डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने ज्वालामुखी कॉलेज में सहायक प्रोफेसर और अन्य 33 नियुक्तियों को लेकर अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए सीएम जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री से जांच की मांग की है। उन्होंने तल्ख तेबरों में कहा कि अगर जांच नहीं होती है तो वह इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे। यहां मीडिया से बातचीत में प्रदेश राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला ने कहा कि निदेशक ने ज्वालामुखी कॉलेज में अनियमितताएं की हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मामले की जांच की मांग सीएम जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से की है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में पीटीए फंड से जमा 25 लाख रुपए राजनीतिक दबाव के चलते खर्च कर दिए गए। कॉलेज में 35 का स्टाफ पहले ही था और 33 लोगों की और नियुक्ति कर दी। पीटीए फंड से तीन साल इन्हें सेलरी जाती रही। वहीं उन्होंने ज्वालामुखी कॉलेज में भाई भतीजावाद के आरोप भी लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि एक लेक्चरर को पीरियड आधार पर रखा गया था। जिसे वर्ष 2011 12 में प्रबंधन वर्ग ने निकाल दिया। उसने दोबारा आवेदन किया। इंटरव्यू में वह 6वें स्थान पर आया। मामले को लेकर आवेदक ने मंडलायुक्त धर्मशाला के पास अपील दायर की जो निरस्त हो गई। इसके बाद उसने हाईकोर्ट में अपील की लेकिन बाद में वापस ले ली। इसके बाद प्रबंधन ने शिक्षकों की कमी का हवाला देकर पीटीए आधार पर नियुक्ति दी। उसके बाद कॉलेज के प्राचार्य ने प्रबंधन की अनुमति के बिना ही उसे अनुबंध में परिवर्तित कर दिया जो कि नियमों के विरूद्ध था।
दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे राहुल गाँधी...देखे तस्वीरें
'घमंडिया फाइल्स' के दूसरे एपिसोड में भाजपा ने लोगों को 'लालू यादव के जंगलराज' की दिलाई याद
उपराष्ट्रपति के राजस्थान दौरे पर सवाल उठाया, शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना
Daily Horoscope