• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

30 नवम्बर तक संपन्न होगी 7वीं आर्थिक गणना : राकेश कुमार प्रजापति

7th economic census will be done by 30 November says DC Rakesh Kumar Prajapati Kangra Himachal Pradesh - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिला में सातवीं आर्थिक गणना का कार्य 30 नवम्बर, 2019 तक सम्पन्न किया जाएगा। उपायुक्त आज बुधवार को उपायुक्त कार्यालय से अर्थिक गणना अभियान का शुभारम्भ करते हुए अभियान में शामिल टीम को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के उपरांत बोल रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, सातवीं आर्थिक गणना का कार्य 26 अगस्त 2019 से आरम्भ हो चुका है।
उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला में आर्थिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी लोक मित्र केंद्रों द्वारा नियुक्त किए गए प्रगणकों व पर्यवेक्षकों द्वारा निर्धारित प्रारूप में मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से घर-घर एवं उद्यमों में जाकर सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्रित व सत्यापित की जाएगी। उन्होंने सभी नागरिकों से उन्हें सटीक जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि आर्थिक गणना के माध्यम से एकत्र की गई जानकारी जिले में उद्यमों की वास्तविक आर्थिक स्थिति का आकलन करने में मदद करेगी। एकत्र की गई जानकारी आर्थिक गतिविधियों में लगे लोगों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में विकासशील नीतियों के लिए काफी मददगार साबित होगी। उन्होंने बताया कि उपलब्ध करवाई गई जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।
उन्होंने जिला कांगड़ा के सभी नागरिकों से अपील की कि वे सातवें आर्थिक गणना 2019 के लिए अपने क्षेत्रों में सरकार द्वारा नियुक्त किए गए प्रगणकों और पर्यवेक्षकों को अपना सहयोग और समर्थन प्रदान करें और सही जानकारी प्रदान करें ताकि जिले में आर्थिक गणना का कार्य निर्धारित समय सीमा और गुणवत्ता के साथ पूरा हो सके।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा, जिला सांख्यिकी अधिकारी पवन सिंह, सहायक सांख्यिकी अधिकारी हरबंस लाल, जिला प्रबंधक लोक सेवा केंद्र जितेंद्र सिंह और अभिषेक पठानिया सहित समन्वय समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-7th economic census will be done by 30 November says DC Rakesh Kumar Prajapati Kangra Himachal Pradesh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 7th economic, dc rakesh kumar prajapati, dc of kangra himachal pradesh, himachal pradesh news, india news, india news in hindi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved