• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रदेश में मनरेगा में व्यय किये 517 करोड़: परमार

517 crores spent in MNREGA in the state: Vipin Singh Parmar - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, विपिन सिंह परमार ने बुधवार को सुलह विकास खंड की 55 पंचायतों में चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मनरेगा, 14वें वित्त आयोग, मोक्ष धाम, सांसद निधि, विधायक निधि, मुख्यमंत्री आदर्श गांव योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और एसडीआरएफ इत्यादि विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सभी कार्यों की गति को तीव्र कर समयबद्ध पुरा करने के आदेश दिये।

उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण स्तर पर विकास कार्य सीधे तौर पर पंचायतों द्वारा किए जाने से प्रदेश के विकास को एक नई गति मिली है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का लाभ निचले स्तर पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने तथा विकास में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए सरकार ने अनेक कार्यक्रम में योजनाएं आरंभ की है।

परमार ने कहा कि प्रदेश में क्रियान्वित सभी आवास योजनाओं पर 150 करोड रुपए व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को राहत देने के लिए मनरेगा में अर्जित दिवसों को 100 से बढ़ाकर 120 किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 12853 परिवारों ने मनरेगा के तहत 120 कार्य दिवस अर्जित किए हैं और इस पर 517 करोड रुपये व्यय किये गये हैं।

उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है और सरकार ने पंचायतों को विकास के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवाकर सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि सुलह विकास खण्ड के अंतर्गत मनरेगा में 9 करोड़ 34 लाख और 14वें वित्त आयोग में लगभग 12 करोड़ रुपये में उपलब्ध करवाये गये हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचे, इसके लिये सभी कार्य समयबद्ध पूरा करें। स्वास्थ्य मंत्री ने मनरेगा में सुलह, गग्गल और पनापर पंचायतों के बेहतर कार्य करने और 14वें वित्त आयोग में डरोह एवं ककडैं पंचायतों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-517 crores spent in MNREGA in the state: Vipin Singh Parmar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vipin singh parmar, expenditure in mnrega, 517 crores, विपिन सिंह परमार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved