• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

62 नए उद्योगों पर 500 करोड़ का निवेश- बिक्रम

500 crores investment on 62 new industries - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला । प्रदेश के उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री, बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में सरकार के एक वर्ष के कार्याकाल में प्रदेश में 62 नए उद्योगों पर लगभग 500 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और इसमें 1400 लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हुए हैं।

उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में निजी क्षेत्र के निवेशकों का आमंत्रित करने के लिए 10 व 11 जून को धर्मशाला में विशाल इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश और विदेश के निवेशकों का आमंत्रित कर प्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपयी ने प्रदेश को इंडस्ट्रियल पैकेज दिया, जिससे प्रदेश में औद्योगिकरण हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के भीतरी भागों में भी औद्योगिकरण के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं और सभी जिलाधीशों को जमीन तलाशने के आदेश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के भीतरी भागों में उपलब्ध कच्चे माल पर आधारित उद्योग प्राथमिकता पर स्थापित किये जायेंगे।

उद्योग मंत्री ने शनिवार को प्रमार्थ इंट्ररनेशनल स्कूल बैजनाथ के वार्षिक उत्सव में मुख्यातिथि के रूप में भी शिरकत कर विद्यालय के होनहार बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों को वार्षिक समारोह की बधाई देते हुए कहा कि किसी भी संस्थान में वार्षिक उत्सव का विशेष महत्व होता है। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव में वर्षभर का लेखा-जोखा रखा जाता है कि क्या खोया और क्या पाया है। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव में विद्यालय के खेल, पढ़ाई, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाता है जिससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने इंदु गोस्वामी को बैजनाथ क्षेत्र में बेहतर शिक्षण संस्थान संचालित करने के लिए बधाई दी और कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में उस क्षेत्र के संस्थान भी भुमिका निभाते हैं।

उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री, जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार, प्रदेश में शिक्षा तंत्र को ओर अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यशील है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार और ढांचागत विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उद्योग मंत्री ने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।

इस अवसर पर बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने भी अपने विचार रखे और बच्चों को वार्षिक उत्सव की बधाई दी। इससे पहले विद्यालय की निदेशक इंदू गोस्वामी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के अतिरिक्त बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद, संगीत इत्यादि पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री से हिमाचल प्रदेश राज्य खनी रक्षक संघ का प्रतिनिधिमण्डल अपनी मांगों को लेकर मिला। मंत्री ने संघ की सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-500 crores investment on 62 new industries
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: minister of industry, labor and employment, bikram singh, himachal pradesh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved