• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

सौर सिंचाई योजना पर व्यय होंगे 200 करोड़: कृषि मंत्री

धर्मशाला। कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को पूरे साल सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था विकसित करने पर विशेष ध्यान दे रही है। प्रदेश मे ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में सिंचाई हेतू जल उठाने के लिए ‘सौर सिंचाई योजना’ आरम्भ की गई है। योजना के अन्तर्गत सौर पम्पों से सिंचाई हेतू लघु एवं सीमान्त वर्ग के किसानो को व्यक्तिगत रूप में पंपिंग मशीनरी लगाने हेतू 90 प्रतिशत की सहायता का प्रावधान किया गया है। मध्यम व बड़े वर्ग के किसानों को व्यक्तिगत स्तर पर पंपिंग मशीनरी लगाने हेतू 80 प्रतिशत की सहायता का प्रावधान है। इसके तहत आगामी 5 वर्षों में 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

कृृषि मंत्री बैजनाथ में लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत बोल रहे थे। कृषि मंत्री ने कहा कि सामुदायिक स्तर पवर कम से कम पांच किसानों के समूह पंपिंग मशीनरी लगाने हेतू सभी वर्ग के किसानों के लिए शत-प्रतिशत व्यय सरकार द्वारा वहन करने का प्रावधान है। योजना के अन्तर्गत एक से दस हार्स पावर तक के सौर पम्प उपलब्ध करवाए जाएंगे।

डॉ. राम लाल मारकंडा ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर है और उनके हितों की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि बंदरों एवं जंगली जानवरों से फसलों के बचाव के लिए किसानों को सौर ऊर्जा एवं विद्युत संचरित बाड़ लगाने के लिए उपदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों को व्यक्तिगत तौर पर सोलर बाड़ लगाने पर 80 प्रतिशत तथा सामूहिक रूप में सोलर बाड़ लगवाने पर 85 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-200 crore to be spent on solar irrigation scheme: Minister of Agriculture
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: agriculture minister dr ram lal makranda, state government, irrigation facility available, developed, कृषि मंत्री डॉ राम लाल मारकंडा, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved