चंबा। जिला चम्बा में चम्बा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग-154A पर लाहड़ के पास सुबह सवेरे हुए एक दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। घटना उस समय हुई जब तीसा के जसौरगढ की एक ऑल्टो कार (HP-01-1351) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मरने वालों में खुम देई (50) पत्नी मुसदी राम गांव जसोरगढ और जग देई (35) पुत्री मुसदी राम गांव टिकरीगढ शामिल हैं। जबकि किशोरी लाल (32) पुत्र मुसदी राम गांव सौरगढ, बसंती (29) पत्नी किशोरीलाल, बलदेई (35) पुत्री मुसदीराम और हनी (6) पुत्र किशोरीलाल सभी निवासी गांव जसोरगढ घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत ही 108 एम्बुलेंस के माध्यम से डलहौजी के सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में एक व्यक्ति को टांडा रेफर किया गया है।
महायुति में बनी सहमति, फडणवीस होंगे सीएम, अजित पवार और शिंदे डिप्टी सीएम
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बेटे को किया माफ, भारत में विशेषज्ञों ने बताया दोहरा चरित्र
पीएम मोदी के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखना मेरे लिए बेहद खास अनुभव : विक्रांत मैसी
Daily Horoscope