चंबा। आज दोपहर चली तेज आंधी-तूफान और बारिश ने ऐसा कोहराम मचाया कि न केवल बारिश के साथ बर्फ के गोले धनाधन बरसे बल्कि इस बीच तेज आंधी ने मुख्यबाजार में दुकानदारों की छत्तो पर लगाए होडिंग बोर्ड तक को उनकी छत्तों से उड़ा दिया। तेज बारिश और आंधी और तूफान के चलते स्थानीय दुकारदार अपनी-अपनी दुकानों और घरों में दुबके रहे। गौरतलब है कि बारिश का यह सिलसिला पिछले दो दिनों से यू ही बरकरार चल रहा है। ग्रामीण इलाकों से आये लोगों की माने तो यह अब हो रही बारिश किसानों और बागवानों के लिए अति हानिकारक है चूंकि किसानों की फसल अभी भी खेतों में खड़ी है। बागवान के बगीचों में अभी के समय फ्लावरिंग का पिक समय होता है। सेब की फसल भी खराब होने की आशंका है। ताजा जानकारी के अनुसार जनजातीय क्षेत्र भरमौर और होली के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में हिमपात हुआ है जोकि अभी भी जारी है। खबरे आ रही है कि चंबा-भरमौर, चंबा होली मुख्यमार्ग सहित कई रास्ते भूसंख्लन के चलते बंद हो चुके है।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope