चंबा। हिमाचल के चंबा में लॉटरी निकलने के नाम पर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार चंबा में ठगाें ने एक व्यक्ति को झांसा देकर 72 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में साइबर थाना शिमला में केस दर्ज कर किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साइबर थाना शिमला एएसपी भूपेंद्र नेगी ने बताया कि पीड़ित छंगा राम चंबा का रहने वाला है। उसे 2.50 करोड़ रुपए की लॉटरी निकलने का मैसेज और फोन आया। ठगों ने फाेन पर कहा कि उसे लॉटरी लेने के लिए उसे कुछ पैसे उनके अकाउंट में डालने होंगे। करोड़ों की लॉटरी सुनकर छंगा राम लालच में आ गया और दो सौ से ज्यादा बार ठगों के खाते में खुद बैंक जाकर और ऑनलाइन माध्यम से पैसे जमा करवाए।
छंगा राम ने करीब 72 लाख रुपए ठगों के खाते में जमा करा दिए। इसके बाद जब उसे लगा कि उसके साथ ठगी हुई है, तब उसने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
सभापति के खिलाफ नोटिस को कामयाब नहीं होने देंगे : रिजिजू
झारखंड विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण में कई अहम घोषणाएं, महिलाओं को नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण का वादा
संजय मल्होत्रा ने अगले 3 वर्षों के लिए RBI के 26वें गवर्नर का कार्यभार संभाला
Daily Horoscope