चंबा। चंबा-होली मार्ग आज दोपहर को ज्यूरा के पास ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने पर HRTC की बस से हादसा होते-होते बच गया। बस चालक की सूझबूझ से बडा हादसा टल गया। बस में बैठी सवारियों का कहना था की बस का ड्राइवर अगर गाड़ी को उस समय जरा सी भी ब्रेक लगा देता तो बस सैकड़ो फुट नीचे रावी नदी में गिर सकती थी। जानकारी के अनुसार बस में 20 से 25 सवारियां बैठी हुई थी। जब बस पहाडी के पास से निकली, तभी पहाडी से पत्थर टूटकर बस पर गिरना शुरू हो गए। इतने में बस में बैठे यात्रियों में हडकंप मच गया और सभी चलती बस में इधर-उधर भागने लगे। इतने पर भी बस ड्राइवर ने आपा नहीं खोया और तेजी से बस को गिरते पत्थरों में से निकाल आगे ले आया और सुरक्षित स्थान पर ला खड़ा किया। पत्थर गिरने से बस का एक तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope