चंबा। महिला मंडल चुवाड़ी तथा महिला मंडल सुदली समेत कई सामाजिक संगठनों के विरोध को ताक पर रखते हुए सरकार ने पुरानी जगह ठेका फिर से खोल दिया। इसको लेकर स्थानीय संगठनों में रोष पनपा है। आपको बता दें कि अब तक चुवाड़ी के करीब दर्जन भर संगठन शराब ठेके को चुवाड़ी से स्थानांतरित करने के लिए प्रशासन तथा आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंप चुके हैं। बावजूद इसके सारे विरोध को ताक पर रखते हुए बस अड्डा के साथ ही पहले वाली जगह ठेका खोल दिया गया। लोगों का कहना था कि कस्बे में स्थित ठेके के कारण यहां से गुजरने तक में लोगों और खासकर महिलाओं को दिक्कत आती है। अतः इस ठेके को कस्बे से स्थानांतरित किया जाये तो वहीँ सभी विरोध और कठिनाइयों को दरकिनार करते हुए सरकार ने आबकारी एवम कराधान विभाग के तहत ठेके के निजी कर्मचारियों की मार्फत ठेका खोल दिया है। उधर शराब ठेके के खुलने के साथ ही शराब के शौकीन उमड़ने लगे हैं। बता दे कि अब तक ब्लैक में मिलने वाली शराब को दोगुने दामों पर इस क्षेत्र में बिना किसी डर के धडल्ले से बेचा जा रहा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope