• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हिमाचल प्रदेश : चुराह में दर्दनाक कार हादसे में तीन की मौत, दो घायल

Himachal Pradesh: Three killed, two injured in tragic car accident in Churah - Chamba News in Hindi

चंबा । चंबा जिले के चुराह उपमंडल में एक दिल दहला देने वाली कार दुर्घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। बैरागढ़-देवीकोठी टेपा मार्ग पर टेपा नाला के पास हुई इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बुधवार शाम करीब 5:45 बजे हुआ, जब कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। टेपा मार्ग पहाड़ी इलाका होने के कारण बेहद संकरा और खतरनाक है। बारिश के मौसम में सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं, जिससे वाहन चालकों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज गति से आ रही थी और अचानक चालक का नियंत्रण खो जाने से वह सड़क से फिसलकर नीचे जा गिरी। कार के परखच्चे उड़ गए और मलबे में दबने से तीन लोगों की जान चली गई।
दुर्घटना में मारे गए तीनों व्यक्ति चुराह तहसील के निवासी थे। उनकी पहचान राजेंद्र पुत्र जगत राम (गांव बाहला), सचिन पुत्र किशन चंद (गांव चंडरू) और पम्मी पुत्र नरैण सिंह (गांव बाहला) के रूप में हुई है। राजेंद्र कार चला रहे थे और वे परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। सचिन युवा थे, जो स्थानीय स्तर पर मजदूरी करते थे।
मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव बाहला और चंडरू में मातम का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को तत्काल राहत राशि प्रदान करने की घोषणा की है।
दो व्यक्ति घायल हैं, जिनमें अमर सिंह पुत्र कांशी राम (गांव बाहला), सिर और पैर में गंभीर चोटें और धर्म सिंह पुत्र मान सिंह (गांव जिणी), छाती और कमर में फ्रैक्चर शामिल हैं।
दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल तीसा में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है, लेकिन आगे की जांच के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा सकता है। घायलों ने बताया कि वे सभी रिश्तेदार थे और एक पारिवारिक आयोजन से लौट रहे थे।
चुराह पुलिस थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज गति, सड़क की खराब स्थिति और संभवतः चालक की लापरवाही को मुख्य कारण माना जा रहा है। फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लिए हैं और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Himachal Pradesh: Three killed, two injured in tragic car accident in Churah
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: car, churah, himachal pradesh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chamba news, chamba news in hindi, real time chamba city news, real time news, chamba news khas khabar, chamba news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved