चंबा। चंबा में वन विभाग ने लोगों के विरोध के बावजूद अवैध कब्जों को हटा दिया।इससे पहले वन विभाग ने वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर लोगों काे नोटिस दिया था और अपने आप अतिक्रमाण हटाने को कहा था। इसके बाद भी जब अतिक्रमणकारियों ने कब्जा नहीं हटाया तो वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण हटा दिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरोल बीट के बालू कस्बे में वन भूमि पर कर रखे अवैध कब्जों को वन विभाग की टीम ध्वस्त कर दिया । वन विभाग की यह कार्रवाई वन परीक्षेत्र अधिकारी लोअर रेंज चंबा मनोज कुमारके निर्देशन में की गई। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने काफी विरोध किया, लेकिन वन विभाग के दस्ते ने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
इसके अलावा वन विभाग के दस्ते ने सरोड़ी बीट में भी वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। वन परीक्षेत्र अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। इन लोगों को विभाग की ओर से नोटिस भी जारी कर कब्जे हटाने को कहा गया था, मगर इन लोगों ने नोटिस मिलने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया । इसलिए वन विभाग के दस्ते ने कार्रवाई करते हुए वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटवाया है।
एशियाई खेलों में तभी भाग लूंगी जब मसला सुलझ जाएगा: साक्षी मलिक
खड़गे ने मोदी पर साध निशाना, कहा - मणिपुर हिंसा पर आपकी चुप्पी लोगों के जले पर नमक छिड़क रही है
NCP अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा फैसला : सुप्रिया सुले व प्रफुल्ल पटेल बने एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष
Daily Horoscope