चंबा। कांग्रेस सरकार के 10 साल के कार्यकाल के दौरान देश विकास के लिए तरसता रहा क्योंकि उनके पास न तो कुशल नेतृत्व था और न ही कोई नीति। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज जिला चंबा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र चुराह में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री ने कहा कि कपूर्व कांग्रेस सरकार ने कई साल शासन किया लेकिन देश का विकास नहीं बल्कि अपना विकास करने में व्यस्त रहे तथा लाखों करोड़ों के घोटाले कर देश को लूटने का काम किया। उन्हांने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद देशवासियों ने महसूस किया कि अब देश का विकास हो रहा है और देश तेजी से विकास पथ पर बिना किसी भेदभाव के अग्रसर है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश एक मजबूत राष्ट्र बना और जनता इस बात से भलीभांति परिचित है कि देश नरेन्द्र मोदी के हाथों में ही मजबूत एवं सुदृढ़ रहेगा।
एकनाथ शिंदे को मिली एक और जीत, विधानसभा स्पीकर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की जीत
पैगंबर विवाद : जमात-ए-इस्लामी हिंद ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की
पीएम का विरोध करते हुए विपक्ष देश पर हमला कर रहा : बीजेपी
Daily Horoscope