चंबा। यदि कोई व्यक्ति या व्यापारी 10 के सिक्के को लेने से मना करता है तो उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला भी दर्ज हो सकता है। उपायुक्त ने आज इसको लेकर बाकायदा लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति 10 के सिक्के को लेने से मना ना करे। उन्होंने व्यापारी वर्ग से भी कहा कि भारी मात्रा में 10 के सिक्कों को बैंकों में जमा ना करें। 10 के सिक्कों को भारी मात्रा में बैंकों में जमा करवाने के चलते सिक्कों के प्रचलन में असंतुलन बनता है। गौरतलब है कि कुछ समय से 10 के सिक्कों को लेकर भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं। नतीजतन 10 के सिक्कों को व्यापारियों के अलावा अन्य वर्गों द्वारा लेने से मना किया जा रहा है। उधर, भारतीय स्टेट बैंक की चंबा शाखा के मुख्य प्रबंधक एल.आर. ठाकुर ने कहा कि यदि व्यापारी रोज भारी मात्रा में सिक्कों को बैंकों में जमा करवाने के लिए लाते लाते हैं, तो इससे अनावश्यक समय तो जाया होगा ही साथ ही बैंक में इतनी बड़ी मात्रा में सिक्कों को रखना भी नामुमकिन होगा।
चुनाव आयोग ने पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
आरसीबी ने आईपीएल के क्वालीफायर-2 में किया प्रवेश, एलएसजी को 14 रन से हराया
नए चुनाव की तारीख मिलने तक इस्लामाबाद का डी-चौक खाली नहीं करेंगे इमरान खान
Daily Horoscope