• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चुराह विधायक हंसराज ने कहा बगाईगढ़ के मानसिक विक्षिफ्त परिवार की मदद की जाएगी

Churah MLA Hansraj said that the mentally retarded family of Bagaigarh will be helped - Chamba News in Hindi

चंबा। जिले के चुराह विधायक हंसराज ने कहा कि उनके इलाके में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक परिवार की मदद पहले की गई है। इस मामले में उन्होंने खुद साढे तीन किलोमीटर पैदल चल कर इस परिवार के आधार कार्ड बनवाए थे। ताकि यह परिवार सहारा योजना का लाभ ले पाता। लेकिन इसमें स्थानीय पंचायत का रवैया उत्साहवर्धक नहीं रहा है। विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर एवं चुराह के विधायक हंसराज ने कहा कि विकलांगता पेंशन के बजाय इस परिवार को सहारा योजना का लाभ दिलाने की उनकी कोशिश है। उन्होंने बताया कि इस गांव में पहुंचना आसान नहीं है। यहां सड़क तक की सुविधा नहीं है। कई किलोटर पैदल पहुंचना पड़ता है। लेकिन, उनका प्रयास है कि इलाके को सड़क मार्ग से जोडा जाए। इसके लिए एफआरए क्लीयरेंस केस केन्द्र सरकार को भेजा गया है। उसकी मंजूरी मिलते ही यहां सडक बन जायेगी। उसके बाद अपने आप इस परिवार को अधिक मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इस परिवार की मदद के लिए उन्होंने वहां प्राइमरी स्कूल खुलवाया था। अधिकारियों के साथ मेडिकल टीम को लेकर उनसे मिलने उनके गांव तक वह जाकर आए हैं। साथ गए अधिकारियों और मेडिकल टीम के सभी लोगों को भी पैदल चलना पडा था। तमाम प्रक्रिया के लिए पंचायत का रोल अहम है। उसके उत्साह के बिना सारी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। हालांकि मैंने उनके आधार कार्ड बनवा दिये थे।
उन्होंने माना कि इस परिवार को मदद मिलनी चाहिए। लेकिन इसमें कानूनी अड़चनों को भी दूर करना होगा। हंसराज ने कहा कि जल्द ही वह इस परिवार से संपर्क करेंगे। इनके साथ उनकी पूरी सहानूभति है। आरोप लगाया जा रहा है कि चुराह के बगाईगढ़ पंचायत के मानसिक रूप से विक्षिप्त परिवार की सरकार मदद नहीं कर पा रही है। जिससे उन्हें पेंशन व दूसरी सुविधाओं से वंचित रहना पड रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Churah MLA Hansraj said that the mentally retarded family of Bagaigarh will be helped
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chamba, churah, mla hansraj, mentally challenged family, aadhaar cards, sahara scheme, local panchayat, assistance, himachal pradesh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chamba news, chamba news in hindi, real time chamba city news, real time news, chamba news khas khabar, chamba news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved