चंबा। ग्राम पंचायत दिघाई के शाला गांव में दिवाली की रात घास में लगी आग को बुझाते समय महिला झुलस गई। उसे मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक है। पंजकू देवी (35) पत्नी प्रवीण कुमार निवासी गांव शाला ग्राम पंचायत दिघाई घर में बैठी हुई थी तथा परिवार के साथ दिवाली की खुशियां मना रही थी। इस दौरान लोग पटाखे फोड़ रहे थे। इसी बीच पटाखे से निकली एक चिंगारी घर के समीप खेत में रखी घास पर जा गिरी। देखते ही देखते चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। पंजकू देवी ने नजदीक जाकर आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान आग ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
PM मोदी बोले, भारत- दक्षिण कोरिया आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लेडेंग़े
सोपोर में आतंकवादी -सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ , एक आतंकी ढेर
संयुक्त राष्ट्र परिषद ने की पुलवामा आतंकी हमले की निंदा, पाक पर दबाव बना
Daily Horoscope